अजमेर. शहर के दूनी तहसीलदार विनीता स्वामी को एपीओ करने का मामला गरमा गया है. अजमेर में राजस्थान राजस्व सेवा परिषद, पटवार और कानूगो के संगठनों में कार्रवाई को लेकर अपना रोष व्यक्त किया है. कलेक्टर को सीएम अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपकर एपीओ आदेश के विरुद्ध बहाली और विवादित न्याय भवन रास्ता प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की गई है.
मामले को लेकर तहसीलदार, पटवारी और कानूगो ने गुरुवार को पेन डाउन हड़ताल की घोषणा की है. दूनी तहसीलदार विनीता स्वामी को एपीओ करने की कार्रवाई से राजस्व अधिकारियों सहित कार्मिको में रोष फैल गया है. अजमेर में मामले को लेकर तहसीलदार, पटवारी, कानूगो ने आंदोलन की राह पकड़ ली है. पेन डाउन हड़ताल करने की घोषणा के साथ ही जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को सीएम अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा गया है.
राजस्थान पटवार संघ के जिला अध्यक्ष विनोद रतनू ने कहा कि दूनी तहसीलदार न्यायालय भवन के लिए पूर्व में रास्ता प्रस्तावित कर दिया था जो कि न्याय संगत था लेकिन बार एसोसिएशन ने हठधर्मिता पूर्वक तहसील के लिए आरक्षित भूमि के मध्य से रास्ता निकालने को आमादा है जो कि अवैध और अन्याय पूर्वक मांग थी. इस क्रम में जिला कलेक्टर टोंक व अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने दबाव में का व्यवहारिक निर्णय लेते हुए प्रतिबंध और राजस्व हितों का ध्यान रखने वाली तहसीलदार विनीता स्वामी को आनन-फानन में एपीओ कर दिया.
पढ़ें- अजमेर: भाजपा में ब्रज लता हाड़ा मेयर पद की प्रबल दावेदार, नेहा भाटी, वंदना नरवाल भी दौड़ में शामिल
मामले का तहसीलदार सेवा परिषद पटवार संघ कानूनगो संघ में रोष व्याप्त है. घटना के विरोध में गुरुवार को पेन डाउन हड़ताल रखी जाएगी इसके बाद भी यदि दूनी तहसीलदार को बहाल कर मामले की निष्पक्ष जांच नहीं की गई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल का रुख भी अपनाया जाएगा.