ETV Bharat / city

अजमेर में फल-सब्जी गौण मंडी बनी Social Distancing की मिसाल

अजमेर के पटेल स्टेडियम में बनी फल एवं सब्जी की गौण मंडी सोशल डिस्टेंसिंग की मिसाल बनी हुई है. कोरोना महामारी के चलते किये गए लॉकडाउन में अजमेर की रामगंज मंडी स्थित बड़ी सब्जी मंडी पर पूरे जिले में सब्जी की सप्लाई का भार था. किसानों और व्यापारियों की ज्यादा आवक से बड़ी मंडी में कोरोना संक्रमण का खतरा बना रहता था. ऐसे में कृषि उपज मंडी फल एवं सब्जी समिति के सचिव मदन लाल सैनी की पहल पर शहर के बीच पटेल स्टेडियम में गौण मंडी न केवल जिले में बल्कि प्रदेश में भी सोशल डिस्टेंसिंग की मिसाल बन गई है.

author img

By

Published : May 25, 2020, 4:46 PM IST

ajmer news  example of social distancing  fruit and vegetable market  ramganj mandi  agricultural produce market
गौण मंडी बनी Social Distancing की मिसाल

अजमेर. लॉकडाउन में फल एवं सब्जियों की सप्लाई सबसे महत्वपूर्ण कार्य है. इस कार्य में सोशल डिस्टेंसिंग पालन करवा पाना बहुत ही मुश्किल है. अजमेर में रामगंज स्थित कृषि उपज मंडी फल एवं सब्जी एवं आगरा गेट सब्जी मंडी जिले में फल सब्जी सप्लाई के बड़े केंद्र है. कर्फ्यू क्षेत्र में आने से आगरा गेट मंडी को बंद करना पड़ा. ऐसे में फल सब्जी कारोबार और सप्लाई का सारा दारोमदार रामगंज फल एवं सब्जी मंडी पर आ गया, जिससे किसानों और रिटेल व्यापारियों की संख्या भी बढ़ गयी और कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया.

गौण मंडी बनी Social Distancing की मिसाल

ऐसे में एक बड़ी फल एवं सब्जी मंडी की आवश्यकता पड़ने लगी. तब कृषि उपज मंडी के सचिव मदन लाल सैनी ने गौण मंडी के लिए प्रयास किये. विभाग और प्रशासन के सहयोग से शहर के बीच बड़े खेल मैदान पटेल स्टेडियम में गौण सब्जी एवं फल मंडी बनाई गई. इसमें व्यापारियों के लिए टेंट लगाकर 10 से 15 फीट की दूरी पर दुकानें बनाई गई. सुबह 6 से 9 बजे तक किसान मंडी में अपना माल सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए बेच रहे हैं. वहीं इसके बाद रिटेलर से फेरी वाले एवं आमजन भी सब्जियां एवं फल खरीद रहे हैं. खास बात यह कि गौण मंडी में बिना मास्क लगाएं व्यक्ति का प्रवेश निषेध है.

यह भी पढ़ेंः अजमेरः रामगंज कृषि उपज मंडी में लगी आग, लाखों का नुकसान...5 दुकानें जलकर राख

ईटीवी भारत से बातचीत में कृषि उपज मंडी फल एवं सब्जी समिति के सचिव मदन लाल सैनी ने बताया कि आगरा गेट मंडी कर्फ्यू क्षेत्र में आने के बाद बड़ी मंडी में किसान, आढ़तियों और रिटेलर व्यापारियों की ज्यादा आवक की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग नहीं हो पा रही. तब विकल्प के तौर पर बड़े खेल मैदान में गौण मंडी सोशल डिस्टेंसिंग को प्राथमिकता रखते हुए शुरू करवाया गया. गौण मंडी में आसानी से फल और सब्जियों का कारोबार हो रहा है. वहीं लोगों को भी आसानी से सप्लाई हो रही है.

बता दें कि गौण मंडी की वजह से 70 फीसदी शहर में बिना अड़चन के सब्जी एवं फल मंडी की सप्लाई हो रही है. सबसे अच्छी बात यह है कि कोरोना संक्रमण को लेकर जारी गाइडलाइन की पालन होने से लोग भी यहां सब्जियों की खरीदारी से कतराते नहीं हैं. गौण मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग खासियत की वजह से इसके चर्चे राजधानी में भी हो रहे हैं.

अजमेर. लॉकडाउन में फल एवं सब्जियों की सप्लाई सबसे महत्वपूर्ण कार्य है. इस कार्य में सोशल डिस्टेंसिंग पालन करवा पाना बहुत ही मुश्किल है. अजमेर में रामगंज स्थित कृषि उपज मंडी फल एवं सब्जी एवं आगरा गेट सब्जी मंडी जिले में फल सब्जी सप्लाई के बड़े केंद्र है. कर्फ्यू क्षेत्र में आने से आगरा गेट मंडी को बंद करना पड़ा. ऐसे में फल सब्जी कारोबार और सप्लाई का सारा दारोमदार रामगंज फल एवं सब्जी मंडी पर आ गया, जिससे किसानों और रिटेल व्यापारियों की संख्या भी बढ़ गयी और कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया.

गौण मंडी बनी Social Distancing की मिसाल

ऐसे में एक बड़ी फल एवं सब्जी मंडी की आवश्यकता पड़ने लगी. तब कृषि उपज मंडी के सचिव मदन लाल सैनी ने गौण मंडी के लिए प्रयास किये. विभाग और प्रशासन के सहयोग से शहर के बीच बड़े खेल मैदान पटेल स्टेडियम में गौण सब्जी एवं फल मंडी बनाई गई. इसमें व्यापारियों के लिए टेंट लगाकर 10 से 15 फीट की दूरी पर दुकानें बनाई गई. सुबह 6 से 9 बजे तक किसान मंडी में अपना माल सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए बेच रहे हैं. वहीं इसके बाद रिटेलर से फेरी वाले एवं आमजन भी सब्जियां एवं फल खरीद रहे हैं. खास बात यह कि गौण मंडी में बिना मास्क लगाएं व्यक्ति का प्रवेश निषेध है.

यह भी पढ़ेंः अजमेरः रामगंज कृषि उपज मंडी में लगी आग, लाखों का नुकसान...5 दुकानें जलकर राख

ईटीवी भारत से बातचीत में कृषि उपज मंडी फल एवं सब्जी समिति के सचिव मदन लाल सैनी ने बताया कि आगरा गेट मंडी कर्फ्यू क्षेत्र में आने के बाद बड़ी मंडी में किसान, आढ़तियों और रिटेलर व्यापारियों की ज्यादा आवक की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग नहीं हो पा रही. तब विकल्प के तौर पर बड़े खेल मैदान में गौण मंडी सोशल डिस्टेंसिंग को प्राथमिकता रखते हुए शुरू करवाया गया. गौण मंडी में आसानी से फल और सब्जियों का कारोबार हो रहा है. वहीं लोगों को भी आसानी से सप्लाई हो रही है.

बता दें कि गौण मंडी की वजह से 70 फीसदी शहर में बिना अड़चन के सब्जी एवं फल मंडी की सप्लाई हो रही है. सबसे अच्छी बात यह है कि कोरोना संक्रमण को लेकर जारी गाइडलाइन की पालन होने से लोग भी यहां सब्जियों की खरीदारी से कतराते नहीं हैं. गौण मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग खासियत की वजह से इसके चर्चे राजधानी में भी हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.