अजमेर. संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के आपातकालीन विभाग के बाहर शुक्रवार को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान 2 घंटे का कार्य बहिष्कार कर उन्होंने अपनी मांगों को लेकर रोष जताया. साथ ही उन्होंने कहा कि मांगे पूरी नहीं होने पर शुक्रवार से ही आमरण अनशन शुरू किया जाएगा.
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मोहनलाल चौधरी ने बताया कि पिछले काफी समय से उनकी मांगे लंबित चल रही है. वहीं, पहले जब अनशन शुरू किया गया था, तब प्रशासन ने समझाइश करते हुए उन्हें चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और 50 सफाई कर्मचारी लगाने का आश्वासन दिया था. लेकिन, 4 माह बाद भी उनकी मांगों पर गौर नहीं फरमाया गया. वहीं, कर्मचारियों ने कहा कि अस्पताल प्रशासन और चिकित्सा राज्य मंत्री रघु शर्मा कर्मचारियों की मांगों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. अब ऐसा लग रहा है कि आर-पार की लड़ाई करनी पड़ेगी.
पढ़ें: अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं, कैमरे से रखी जा रही निगरानी...सीधे घर पहुंचेगा चालान
इस तरह आंदोलन की चेतावनी देते हुए चतुर श्रेणी कर्मचारी अब आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं. उन्होंने साफ कहा है कि अगर जल्द ही प्रशासन ने मांगे पूरी नहीं की तो शुक्रवार शाम से ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मोहनलाल चौधरी आमरण अनशन शुरूर कर देंगे, जिसके जिम्मेदारी सरकार और स्थानीय प्रशासन की होगी.