अजमेर. अजमेर उत्तर क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र की चार सड़कों का चौड़ीकरण होगा. करीब 44 करोड़ की लागत से सड़के 4 लेन और 6 लेन में परिवर्तित होगी. स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत अजमेर उत्तर क्षेत्र को विकसित किया जा रहा है. परियोजना के अंतर्गत क्षेत्र में चार सड़कों मुख्य सड़कों को 4 लेन और 6 लेन में परिवर्तित करने की योजना है. स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने इन सभी चार सड़कों का दौरा किया है.
साथ ही कार्य शुरू होने में आ रही अड़चनों के लिए संबंधित विभागों से सामंजस्य बनाया जा रहा है. मसलन गैस, पेयजल, विद्युत लाइन के अलावा अतिक्रमण हटाने के लिए स्थानों को चिन्हित किया गया है.
जानकारी के मुताबिक आना सागर सर्कुलर रोड, वैशाली नगर पेट्रोल पंप से केसर रॉयल्स, चारण शोध संस्थान से भेरू वाडा शास्त्री नगर से बजरंगगढ़ चौराहे की मुख्य सड़के चौड़ी होंगी. नगर निगम के आयुक्त खुशाल यादव ने बताया कि 44 करोड़ रुपए की लागत से इन चार मुख्य सड़कों को चौड़ा किया जाएगा. टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है. जल्द ही कार्य आदेश भी जारी हो जाएंगे. यादव ने बताया कि जनसंख्या और यातायात के बढ़ते भार को देखते हुए सड़कों के चौड़ीकरण करना आवश्यक है ताकि आमजन को इसका लंबे समय तक फायदा मिल सके.
पढ़ें- अजमेर: दो मकानों के ताले तोड़कर लाखों का माल ले उड़े चोर, मामला दर्ज
बता दें कि सड़कों के चौड़ीकरण के साथ बीच में डिवाइडर और सड़कों के दोनों ओर फुटपाथ बनेगा. वहीं, ड्रेनेज सिस्टम को भी दुरुस्त किया जाएगा. इधर जिन क्षेत्रों में सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य स्वीकृत हुआ है. उस क्षेत्र से जुड़े निवर्तमान पार्षदों के चेहरे पर रौनक लौट आई है.
दरअसल, नगर निगम चुनाव की सियासत जोर पकड़ने लगी है. ऐसे में स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत होने जा रहे सड़कों के चौड़ीकरण के कार्य को भी कुछ पार्षद अपनी उपलब्धि बता रहे हैं. भाजपा से निवर्तमान पार्षद वीरेंद्र वालिया ने बताया कि उनके क्षेत्र में वैशाली नगर से कैसा रॉयल्स तक की सड़क के चौड़ीकरण के लिए वह 2 वर्षों से प्रयासरत थे. वालिया ने क्षेत्र के विधायक वासुदेव देवनानी को भी धन्यवाद दिया है.