अजमेर. पुष्कर में शनिवार देर रात बाइक सवार दो युवकों ने पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा को खंडित कर दिया. इसके बाद वे फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस ने वायरलेस पर मैसेज कर आरोपियों की तलाश के निर्देश दिए.
अजमेर के कोतवाली थाने के उपनिरीक्षक देवा राम, कांस्टेबल शेर सिंह गेना और ओमप्रकाश ने सजगता दिखाते हुए केसरबाग चौकी के बाहर बाइक सवार दोनों आरोपियों को पकड़ लिया. दोनों अजमेर से भागने की फिराक में थे.
पकड़े गए आरोपियों में सोनीपत हरियाणा के पीपली गांव निवासी धीरज जाट और जय भगवान जाट हैं. धीरज ने कबूल किया कि उसने प्रतिमा को खंडित किया है. दिल्ली में ड्राइवरी करने वाला धीरज बाइक से अपने साथी के साथ पुष्कर घूमने आया था. उसने पुष्कर में स्नान के बाद पार्क में लगी प्रतिमा को तोड़ दिया.
कोतवाली थाने के उपनिरीक्षक देवा राम की सूचना पर गश्त प्रभारी अशोक बिश्नोई और पुष्कर थाने के एएसआई छीतर मल केसरबाग चौकी पहुंचे. जहां आरोपियों से पूछताछ की. इसके बाद उन्हें पुष्कर थाने लेकर गए. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.