ETV Bharat / city

भाजपा में जन यात्रा की परंपरा, जन आशीर्वाद यात्रा का उद्देश्य आमजन से जुड़ाव - अरुण चतुर्वेदी - Health Minister Dr Raghu Sharma

19 अगस्त को केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) राजस्थान में जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) निकालेंगे. यह यात्रा भिवाड़ी से शुरू होकर अजमेर में सम्पन्न होगी. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी (Arun Chaturvedi) ने यात्रा की जानकारी दी.

जन आशीर्वाद यात्रा अरुण चतुर्वेदी
जन आशीर्वाद यात्रा अरुण चतुर्वेदी
author img

By

Published : Aug 17, 2021, 3:14 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 5:43 PM IST

अजमेर. केंद्रीय पर्यावरण वन मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) 19 सितंबर को भिवाड़ी से अजमेर तक जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) लेकर पहुंचेंगे. यात्रा की तैयारियों को लेकर बीजेपी (bjp) जुट चुकी है.

यह जानकारी प्रदेश भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी (Arun Chaturvedi) ने अजमेर (ajmer) में प्रेस वार्ता के दौरान दी. उन्होंने कहा कि केंद्र में बीजेपी में जन यात्रा की परंपरा रही है. आमजन से जुड़ाव के उद्देश्य से यह यात्रा निकाली जा रही है. जयपुर रोड स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने यात्रा के बारे में जानकारी की.

भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी ने दी जन आशीर्वाद यात्रा की जानकारी

ये रहेगा यात्रा का रूट

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव (Union Minister Bhupendra Yadav) 19 अगस्त को भिवाड़ी से बगरू, महला, दूदू, बांदरसिंदरी, किशनगढ़ टोल, आर के कम्युनिटी सेंटर, आर के मार्बल गेगल गगवाना, घोघरा, जनाना अस्पताल चौराहा, बूढ़ा पुष्कर, रीजनल कॉलेज चौराहा, क्रिश्चियन गंज शिव मंदिर होते हुए जवाहर रंगमंच पहुंचेंगे, जहां जन आशीर्वाद यात्रा संपन्न होगी.

आशीर्वाद जन यात्रा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) और बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasumdhra Raje) के मौजूद रहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे यात्रा की तैयारियों का दायित्व मिला है. पूनिया और वसुंधरा राजे यात्रा में शामिल होंगे या नहीं, यह उन पर निर्भर है. उन्होंने बताया कि केंद्र के मोदी सरकार (modi government) में 49 मंत्री बने हैं वे अपने-अपने क्षेत्र में 500 किलोमीटर की जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं.

पढ़ें- राजस्थान : बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा नेतृत्व परिवर्तन तो नहीं!

बीजेपी जनता के साथ संवाद करने में विश्वास रखती है. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) खुद मन की बात के माध्यम से संवाद करते हैं. इस क्रम में केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री और बीजेपी में राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव 19 अगस्त से भिवाड़ी से यात्रा प्रारंभ होगी. उन्होंने बताया कि जन आशीर्वाद यात्रा का उद्देश्य जनता के बीच में जाकर के जनता का आशीर्वाद ले सकें, ताकि जनता के आशीर्वाद से और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित हो सकें.

उन्होंने बताया कि जन आशीर्वाद यात्रा के स्वागत सत्कार के लिए सभी जगह चिन्हित कर ली गई हैं. बीजेपी स्थानीय नेताओं के साथ मिलकर जन आशीर्वाद यात्रा को सफल बनाने की तैयारी की जा रही है.

डॉ रघु शर्मा के बयान पर पलटवार

अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा (Health Minister Dr Raghu Sharma) कांग्रेस सरकारों का इतिहास देख लें, कभी किसी कांग्रेस सरकार ने इतनी जल्दी वैक्सीन नहीं बनाई. वैक्सीन विदेशों से ली जाती थी. वैक्सीन खरीदने का अधिकार जब राज्य सरकारों को दिया तो वे फेल हो गईं. राजस्थान के हर व्यक्ति को मोदी सरकार ने वैक्सीन लगवाई है. देश में 68 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.

राजस्थान सरकार के आंकड़े खुद कह रहे हैं कि जितनी वैक्सीन आ रही है, उसमें अगले 70 दिनों में राजस्थान के 100 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग जाएगी. उसके लिए मोदी सरकार को श्रेय देना चाहिए. वैक्सीनेशन (Vaccination Program in Rajasthan) को लेकर भी राजस्थान में पक्षपात किया जा रहा है.

पेट्रोल डीजल के दाम पर बोले चतुर्वेदी

राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की कीमत (price of petrol and diesel) अन्य राज्यों की तुलना में अधिक है. पेट्रोल पर 36 रुपए एवं डीजल पर 26 रुपए प्रति लीटर टैक्स है. राजस्थान सरकार को पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम करना चाहिए. चतुर्वेदी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान केंद्र ने प्रदेश को करोड़ों रुपए दिये. लेकिन कांग्रेस सरकार ने इन पैसों का मिस यूज किया.

पूनिया-वसुंधरा खेमे पर बोले चतुर्वेदी

उन्होंने कहा कि भाजपा सदन के अंदर और सदन के बाहर एकजुटता के साथ राज्य सरकार को घेरने का काम कर रही है. राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की ओर से प्रमुख चेहरा कौन रहेगा, इस सवाल पर चतुर्वेदी बगलें झांकते नजर आए. उन्होंने कहा कि फिलहाल चुनाव का कोई सवाल नहीं है.

पढ़ें- जमीनी और हवाई दौरे के बयानों में भड़की भाजपा की अंदरूनी सियासत, पूनिया के बयान पर रोहिताश्व ने दी नसीहत

चतुर्वेदी ने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना केंद्र सरकार की है. उसी के तहत केंद्र ने पैसा दिया है. आनासागर झील (Anasagar Lake Project) के चारों ओर क्षेत्र को राज्य सरकार और जिला प्रशासन बर्बाद कर रहा है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों को नजरअंदाज किया जा रहा है. जन प्रतिनिधियों ने केंद्र सरकार और मंत्री भूपेंद्र यादव को मामले की जानकारी दी है. केंद्र ने मुख्य सचिव से मामले में रिपोर्ट मांगी है.

चतुर्वेदी ने कहा कि प्रदेश में ढाई वर्षों से भ्रष्टाचार चरम पर है. कानून व्यवस्था ठप हो चुकी है. महिला उत्पीड़न के मामले काफी बढ़ गए हैं. प्रदेश में दुष्कर्म के रिकॉर्ड मामले दर्ज हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि डीजीपी बताएं कि अलवर में एक लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ, उसका मुकदमा दर्ज क्यों नहीं किया. कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में थाने चौकी नीलाम हो रहे हैं. कांग्रेस सरकार में सत्ता को लेकर संघर्ष है. सिरोही एसपी के संरक्षण में शराब तस्करी हो रही है. कांग्रेस सरकार एसीबी का इस्तेमाल कर रही है.

अजमेर. केंद्रीय पर्यावरण वन मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) 19 सितंबर को भिवाड़ी से अजमेर तक जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) लेकर पहुंचेंगे. यात्रा की तैयारियों को लेकर बीजेपी (bjp) जुट चुकी है.

यह जानकारी प्रदेश भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी (Arun Chaturvedi) ने अजमेर (ajmer) में प्रेस वार्ता के दौरान दी. उन्होंने कहा कि केंद्र में बीजेपी में जन यात्रा की परंपरा रही है. आमजन से जुड़ाव के उद्देश्य से यह यात्रा निकाली जा रही है. जयपुर रोड स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने यात्रा के बारे में जानकारी की.

भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी ने दी जन आशीर्वाद यात्रा की जानकारी

ये रहेगा यात्रा का रूट

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव (Union Minister Bhupendra Yadav) 19 अगस्त को भिवाड़ी से बगरू, महला, दूदू, बांदरसिंदरी, किशनगढ़ टोल, आर के कम्युनिटी सेंटर, आर के मार्बल गेगल गगवाना, घोघरा, जनाना अस्पताल चौराहा, बूढ़ा पुष्कर, रीजनल कॉलेज चौराहा, क्रिश्चियन गंज शिव मंदिर होते हुए जवाहर रंगमंच पहुंचेंगे, जहां जन आशीर्वाद यात्रा संपन्न होगी.

आशीर्वाद जन यात्रा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) और बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasumdhra Raje) के मौजूद रहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे यात्रा की तैयारियों का दायित्व मिला है. पूनिया और वसुंधरा राजे यात्रा में शामिल होंगे या नहीं, यह उन पर निर्भर है. उन्होंने बताया कि केंद्र के मोदी सरकार (modi government) में 49 मंत्री बने हैं वे अपने-अपने क्षेत्र में 500 किलोमीटर की जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं.

पढ़ें- राजस्थान : बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा नेतृत्व परिवर्तन तो नहीं!

बीजेपी जनता के साथ संवाद करने में विश्वास रखती है. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) खुद मन की बात के माध्यम से संवाद करते हैं. इस क्रम में केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री और बीजेपी में राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव 19 अगस्त से भिवाड़ी से यात्रा प्रारंभ होगी. उन्होंने बताया कि जन आशीर्वाद यात्रा का उद्देश्य जनता के बीच में जाकर के जनता का आशीर्वाद ले सकें, ताकि जनता के आशीर्वाद से और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित हो सकें.

उन्होंने बताया कि जन आशीर्वाद यात्रा के स्वागत सत्कार के लिए सभी जगह चिन्हित कर ली गई हैं. बीजेपी स्थानीय नेताओं के साथ मिलकर जन आशीर्वाद यात्रा को सफल बनाने की तैयारी की जा रही है.

डॉ रघु शर्मा के बयान पर पलटवार

अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा (Health Minister Dr Raghu Sharma) कांग्रेस सरकारों का इतिहास देख लें, कभी किसी कांग्रेस सरकार ने इतनी जल्दी वैक्सीन नहीं बनाई. वैक्सीन विदेशों से ली जाती थी. वैक्सीन खरीदने का अधिकार जब राज्य सरकारों को दिया तो वे फेल हो गईं. राजस्थान के हर व्यक्ति को मोदी सरकार ने वैक्सीन लगवाई है. देश में 68 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.

राजस्थान सरकार के आंकड़े खुद कह रहे हैं कि जितनी वैक्सीन आ रही है, उसमें अगले 70 दिनों में राजस्थान के 100 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग जाएगी. उसके लिए मोदी सरकार को श्रेय देना चाहिए. वैक्सीनेशन (Vaccination Program in Rajasthan) को लेकर भी राजस्थान में पक्षपात किया जा रहा है.

पेट्रोल डीजल के दाम पर बोले चतुर्वेदी

राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की कीमत (price of petrol and diesel) अन्य राज्यों की तुलना में अधिक है. पेट्रोल पर 36 रुपए एवं डीजल पर 26 रुपए प्रति लीटर टैक्स है. राजस्थान सरकार को पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम करना चाहिए. चतुर्वेदी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान केंद्र ने प्रदेश को करोड़ों रुपए दिये. लेकिन कांग्रेस सरकार ने इन पैसों का मिस यूज किया.

पूनिया-वसुंधरा खेमे पर बोले चतुर्वेदी

उन्होंने कहा कि भाजपा सदन के अंदर और सदन के बाहर एकजुटता के साथ राज्य सरकार को घेरने का काम कर रही है. राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की ओर से प्रमुख चेहरा कौन रहेगा, इस सवाल पर चतुर्वेदी बगलें झांकते नजर आए. उन्होंने कहा कि फिलहाल चुनाव का कोई सवाल नहीं है.

पढ़ें- जमीनी और हवाई दौरे के बयानों में भड़की भाजपा की अंदरूनी सियासत, पूनिया के बयान पर रोहिताश्व ने दी नसीहत

चतुर्वेदी ने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना केंद्र सरकार की है. उसी के तहत केंद्र ने पैसा दिया है. आनासागर झील (Anasagar Lake Project) के चारों ओर क्षेत्र को राज्य सरकार और जिला प्रशासन बर्बाद कर रहा है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों को नजरअंदाज किया जा रहा है. जन प्रतिनिधियों ने केंद्र सरकार और मंत्री भूपेंद्र यादव को मामले की जानकारी दी है. केंद्र ने मुख्य सचिव से मामले में रिपोर्ट मांगी है.

चतुर्वेदी ने कहा कि प्रदेश में ढाई वर्षों से भ्रष्टाचार चरम पर है. कानून व्यवस्था ठप हो चुकी है. महिला उत्पीड़न के मामले काफी बढ़ गए हैं. प्रदेश में दुष्कर्म के रिकॉर्ड मामले दर्ज हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि डीजीपी बताएं कि अलवर में एक लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ, उसका मुकदमा दर्ज क्यों नहीं किया. कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में थाने चौकी नीलाम हो रहे हैं. कांग्रेस सरकार में सत्ता को लेकर संघर्ष है. सिरोही एसपी के संरक्षण में शराब तस्करी हो रही है. कांग्रेस सरकार एसीबी का इस्तेमाल कर रही है.

Last Updated : Aug 17, 2021, 5:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.