अजमेर. फूड सेफ्टी ऑफिसर्स संवीक्षा परीक्षा सोमवार को 9 बजे जिले में आयोजित हुई. परीक्षा का आयोजन 67 केंद्रों पर किया गया था. सुबह 8 बजे से ही अभ्यर्थी सेंटर पर जुट गए. सभी परीक्षा केंद्रों पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था और नकल को रोकने के लिए माकूल इंतजाम किए गए थे.
अभ्यर्थियों को जांच के बाद परीक्षा केंद्र में दाखिल होने दिया गया. 12 बजे परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई. परीक्षा के लिए 23 हजार 950 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे, लेकिन 12 हजार 457 अभ्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हो पाए. अभ्यर्थियों की मानें तो परीक्षा में पूछे गए सभी सवाल सिलेबस के अनुसार थे.
यह भी पढ़ें- अजमेर: एलईडी टीवी चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार, 9 एलईडी टीवी भी बरामद
अभ्यर्थियों ने बताया कि पेपर काफी सरल था. कुछ अभ्यर्थियों का कहना है कि पेपर में जनरल नॉलेज के सवाल ज्यादा थे. कुल मिलाकर अभ्यार्थी प्रश्नपत्र से संतुष्ट नजर आए. पेपर सरल होने की वजह से प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है. हालांकि ऐसे में भी कई अभ्यर्थी परीक्षा देने के बाद अब पास होने और भर्ती में सिलेक्ट होने तक का दावा कर रहे हैं.