अजमेर. देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर खतरा बना हुआ है. इसके संक्रमण से बचाव को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. जिसमें कई लोगों को रोजी-रोटी के संकट से जूझना पड़ रहा है. लेकिन इस दौरान इनकी मदद के लिए कई हाथ आगे आ रहे हैं. आज ETV भारत ऐसे ही मदद की कहानी से आपको रूबरू करवाएगा.
अजमेर के भजन गंज में स्थित राधा स्वामी सत्संग सेंटर में कम्युनिटी किचन प्रतिदिन 7000 लोगों का खाना बना रही है. यहां के विशालकाय बर्तनों में सब्जी, चावल, दाल, पोहा और खिचड़ी रोज प्रतिदिन बनाई जाती है. सबसे खास बात यह देखने को मिली की इस काम में मदद करने वालों की यहां कोई भी कमी नहीं है. लगभग 45 से 50 सेवादार पिछले एक महीने से अपने परिवार से दूर रहकर यहां लोगों की सेवा में जुटे हैं.
सेवाएं देने वाले लोगों में शहर के बड़े व्यापारियों से लेकर रेलवे शिक्षा और दूसरे विभागों के बड़े अधिकारी तक शामिल हैं. इस कम्युनिटी किचन से अजमेर प्रशासन से लेकर विधायकों की टीमों तक भोजन के पैकेट वितरण करने का कार्य कर रहे हैं. अजमेर का यह राधा स्वामी सत्संग सेंटर हर रोज लगभग 7 हजार लोगों को खाना खिलाने का कार्य कर रहा है.
पढ़ें: कुशलगढ़ में कोरोना की चपेट में आई 6 महीने की मासूम, बच्ची के पिता भी पॉजिटिव
जब ईटीवी भारत की टीम ने यहां की व्यवस्थाएं देखीं, तो नजर आया कि सत्संग घर में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. मास्क और दस्ताने पहनकर ही भोजन बनाने का कार्य किया जा रहा है. वहीं इसके साथ यह भी तय है कि जब तक लॉकडाउन जारी रहेगा, इस सेंटर की तरफ से रोजाना हजारों लोगों के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था जारी रहेगी. सबसे खास बात यह है कि यहां चल रही सेवा में किसी भी तरह की कोई भी सरकारी मदद नहीं ली जा रही है.
यह सभी सेवादार यही सत्संग सेंटर में रहते हैं और बड़ी बात यह है कि सेंटर के मुख्य द्वार पर ही हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग की जाती है. जिसकी जानकारी एक रजिस्टर में दर्ज की जाती है. उसके बाद ही तमाम स्वास्थ्य नियमों को देखकर अंदर भेजा जाता है ताकि सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा सके.