अजमेर. जिला कलक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित और नगर निगम आयुक्त एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. खुशाल यादव ने बुधवार को स्मार्ट सिटी के विभिन्न प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
निरीक्षण के दौरान उन्होंने केईएम, पटेल स्टेडियम, मेडिसन ब्लॉक, पीजी गर्ल्स हॉस्टल, वैशाली नगर स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के सामने पार्क एवं आनासागर के चारों और बन रहे पाथ-वे, पुष्कर रोड स्थित लेकफ्रंट, बर्ड पार्क का निरीक्षण कर कामकाज की समीक्षा की. उन्होंने मौके पर अधिकारियों को प्रोजेक्ट्स में गति लाने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
बैठक में प्रोजेक्ट्स की प्रगति पर चर्चा
निरीक्षण के पश्चात जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कलेक्ट्रेट के सभागार में संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की. बैठक में नोडल अधिकारियों ने विभिन्न प्रोजेक्ट्स की विस्तार से चर्चा कर जानकारी दी. प्रशासनिक अधिकारी देविका तोमर ने डिजिटल लााइब्रेरी, आर्ट गैलरी, मुराल एंड वॉल पेंटिंग, सूचना केंद्र ओपन एयर थियेटर, सूचना केंद्र भूतल पार्किंग, म्यूजिकल फाउंटेन और 3-डी प्रोजेक्शन, गांधी स्मृति वन, विवेकानंद पार्क की जानकारी दी.
पढ़ें- अजमेर: राशन विक्रेताओं ने जिला मुख्यालय के बाहर दिया धरना, कमीशन वृद्धि की मांग
एसडीएम अवधेश मीणा ने केईएम, सागर विहार बर्ड पार्क, रीजनल साइंस सेंटर, मोर्चरी ब्लॉक, पीडियाट्रिक ब्लॉक, जेएलएन मेडिसन ब्लॉक, बांडी नदी पर किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी. एडीएम सिटी गजेंद्र सिंह राठौड़ ने सड़कों और प्रोटोकॉल ऑफिसर आलोक जैन ने भी खेल मैदान प्रगति नगर, विभिन्न पार्कों आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
अधिकारियों को किया सम्मानित
जिला कलक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने सराहनीय पहल की है. उन्होंने स्मार्ट सिटी अजमेर एवं परियोजना प्रबंधन ईकाई के अधिकारियों एवं कार्मिकों के उत्साहवर्धन हेतु सराहनीय कार्य एवं कार्य संपादन में सहयोग करने पर सम्मान किए जाने पहल की.
इसी कड़ी में बुधवार को अजमेर स्मार्ट सिटी के कार्य संपादन में प्रशसंनीय कार्य करने पर सहायक लेखाधिकारी सुनील वाजपयी एवं परियोजना प्रबंधन ईकाई के लेखा प्रबंधक भानू प्रताप सिंह राठौड़ को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिला कलक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित, नगर निगम आयुक्त एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. खुशाल यादव ने सम्मानित किया.