अजमेर. भिनाय थाना क्षेत्र की गुड्डा खुर्द ग्राम पंचायत के बघराई गांव में एक साथ पांच राष्ट्रीय पक्षियों की मौत का मामला सामने आया है. एक साथ इतने सारे मोरों के अचानक मर जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया.
यह भी पढ़ें: झालावाड़ में 17 बाइक, एक ट्रैक्टर और अवैध हथकड़ शराब बरामद
ग्रामीणों ने बताया, जब वह लोग अपने खेतों की तरफ जा रहे थे. तभी बघराई मुस्लिम कब्रिस्तान के पास विलायती बबूल की कटीली झाड़ियों के पास राष्ट्रीय पक्षियों के शव पढ़े हुए दिखाई दिए, जिससे उनकी आंखें फटी की फटी रह गई. मामले की सूचना पूरे गांव में अफरा-तफरी फैल गई. ग्रामीणों ने मामले की पूरी जानकारी भिनाय थाना पुलिस और वन विभाग को दी.
घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग के कर्मचारी राजेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने ग्रामीणों और पुलिस की मदद से विलायती बबूल के पेड़ों के नीचे से राष्ट्रीय पक्षियों के शव एकत्रित किए. इन मृत मोरों की संख्या पांच बताई जा रही है, जिनमें दो नर और 3 मादा शामिल हैं. लेकिन फिलहाल इन पांचों मोरों की मौत का कारण साफ नहीं हो सका है.
यह भी पढ़ें: बीकानेर में युवक की शराब पिलाकर हत्या, पिछले 5 दिन में यह दूसरी घटना
जहरीला दाना खिलाकर मारने की आशंका
हालांकि, अभी तक 5 राष्ट्रीय पक्षियों की संदिग्ध मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. इसके लिए वन विभाग ने इनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. लेकिन फिर भी स्थानीय ग्रामीण मोरों की मौत के पीछे जहरीला दाना खिलाकर शिकार का अंदेशा जाहिर कर रहे हैं. फिलहाल वन विभाग और भिनाय थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.