ETV Bharat / city

अजमेर रेल मंडल की पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन जनशताब्दी एक्सप्रेस दिल्ली के लिए रवाना

अजमेर से दिल्ली के लिए पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन जनशताब्दी एक्सप्रेस मंगलवार को रवाना हुई. यह ट्रेन अजमेर रेल मंडल की पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन है. जिसे सप्ताह में 5 दिन संचालित किया जाएगा. वहीं इसके संचालन से रेलवे को बचत भी होगी.

अजमेर रेल मंडल की पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन, अजमेर न्यूज, First electric train Ajmer
दिल्ली के लिए रवाना हुई पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 4:43 PM IST

अजमेर. अजमेर रेल मंडल की पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन जनशताब्दी एक्सप्रेस मंगलवार सुबह 5 बजकर 40 मिनट पर अजमेर से रवाना हुई. इलेक्ट्रिक ट्रेन के लिए रेलवे बोर्ड ने पिछले दिनों अनुमति दी थी. ट्रेन सोमवार रात को दिल्ली सराय रोहिल्ला से अजमेर रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रिक इंजन के साथ पहुंची थी.

जानकारी के मुताबिक दिल्ली सराय रोहिल्ला से शाम 4 बजकर 15 मिनट पर ट्रेन संख्या 02065 रवाना होकर रात 10 बजे अजमेर पहुंची थी. अजमेर से रवाना हुई है ट्रेन 1 बजकर 35 मिनट पर सराय रोहिल्ला पहुंचेगी. अजमेर से ट्रेन रवाना होने से पहले ट्रेन के गार्ड और ड्राइवर को माला पहनाई गई वहीं इंजन पर भी फूल वर्षा की गई.

दिल्ली के लिए रवाना हुई पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन

हालांकि, कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन की पालना के तहत कोई समारोह नहीं किया गया. बता दें कि, इससे पहले यह ट्रेन पहले दुरंतो एक्सप्रेस के नाम से संचालित होती थी. बाद में इसका नाम परिवर्तित करके जन शताब्दी ट्रेन किया गया. वहीं लॉकडाउन के दौरान यह ट्रेन स्पेशल ट्रेन में परिवर्तित कर संचालित की जा रही थी. फिलहाल सप्ताह में 5 दिन ट्रेन संचालित हो रही है.

ये पढ़ें: अजमेरः रक्षाबंधन पर्व पर फिकी पड़ी घेवर की चमक, कोरोना के चलते नहीं बिक पा रहे घेवर

बता दें कि, इससे पहले चेतक एक्सप्रेस ट्रेन को पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन बनाने की तैयारी थी. लेकिन लॉकडाउन के दौरान अजमेर भीलवाड़ा विद्युतीकरण की जांच के दौरान खामियां पाए जाने पर चेतक एक्सप्रेस का ट्रायल नहीं हो सका. वहीं इस इलेक्ट्रिक ट्रेन कें संचालन से रेलवे को 230 रुपए प्रति किलोमीटर की बचत होगी. साथ ही यात्रा का समय भी कम लगेगा. लेकिन किराया और कोच में कमी नहीं आएगी.

अजमेर. अजमेर रेल मंडल की पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन जनशताब्दी एक्सप्रेस मंगलवार सुबह 5 बजकर 40 मिनट पर अजमेर से रवाना हुई. इलेक्ट्रिक ट्रेन के लिए रेलवे बोर्ड ने पिछले दिनों अनुमति दी थी. ट्रेन सोमवार रात को दिल्ली सराय रोहिल्ला से अजमेर रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रिक इंजन के साथ पहुंची थी.

जानकारी के मुताबिक दिल्ली सराय रोहिल्ला से शाम 4 बजकर 15 मिनट पर ट्रेन संख्या 02065 रवाना होकर रात 10 बजे अजमेर पहुंची थी. अजमेर से रवाना हुई है ट्रेन 1 बजकर 35 मिनट पर सराय रोहिल्ला पहुंचेगी. अजमेर से ट्रेन रवाना होने से पहले ट्रेन के गार्ड और ड्राइवर को माला पहनाई गई वहीं इंजन पर भी फूल वर्षा की गई.

दिल्ली के लिए रवाना हुई पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन

हालांकि, कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन की पालना के तहत कोई समारोह नहीं किया गया. बता दें कि, इससे पहले यह ट्रेन पहले दुरंतो एक्सप्रेस के नाम से संचालित होती थी. बाद में इसका नाम परिवर्तित करके जन शताब्दी ट्रेन किया गया. वहीं लॉकडाउन के दौरान यह ट्रेन स्पेशल ट्रेन में परिवर्तित कर संचालित की जा रही थी. फिलहाल सप्ताह में 5 दिन ट्रेन संचालित हो रही है.

ये पढ़ें: अजमेरः रक्षाबंधन पर्व पर फिकी पड़ी घेवर की चमक, कोरोना के चलते नहीं बिक पा रहे घेवर

बता दें कि, इससे पहले चेतक एक्सप्रेस ट्रेन को पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन बनाने की तैयारी थी. लेकिन लॉकडाउन के दौरान अजमेर भीलवाड़ा विद्युतीकरण की जांच के दौरान खामियां पाए जाने पर चेतक एक्सप्रेस का ट्रायल नहीं हो सका. वहीं इस इलेक्ट्रिक ट्रेन कें संचालन से रेलवे को 230 रुपए प्रति किलोमीटर की बचत होगी. साथ ही यात्रा का समय भी कम लगेगा. लेकिन किराया और कोच में कमी नहीं आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.