अजमेर. शहर में भिनाय के नागोला में भीषण आग का तांडव देखने को मिला. जहां नागोला के पास बड़ला रोड़ पर खेतों में भीषण आग लग गई. जंगल से खेतों की ओर बढ़ती आग ने विकराल रूप ले लिया. जिसको बुझाने के लिए मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद लोगों ने दमकल को सूचना दी. लेकिन सूचना के बाद भी दमकल नहीं पहुंची.
जिसपर स्थानीय प्रशासन आग की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंच गया तो वहीं आग काफी भीषण होने के कारण आग के पास दर्जन जानवरों को भी खोला गया. इसके ससाथ ही पानी के टैंकर से आग बुझाने का ग्रामीणों की ओर से प्रयास किया जा रहा है.
पढ़ें: अजमेरः ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह और ब्रह्मा मंदिर में आमजन के लिए प्रवेश बंद
साथ ही खेतों में आग आखिर किस कारण लगी, इस बात का अभी तक पता नहीं लग पाया है. लेकिन सूखी झाड़ियां होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जिसके चलते आग काफी भीषण दिखने लगी.
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बुझाई आग
खेत में आग लगने की सूचना पर आसपास के ग्रामीण लोग मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने टैंकर की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया तो वहीं अग्निशमन विभाग की गाड़ियां भी काफी लेट पहुंची. वहीं ग्रामीणों का रोष उन्हें झेलना पड़ा. भिनाय का प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा जहां अग्निशमन विभाग को सूचना देने के बाद लगभग 2 से 3 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया.