ETV Bharat / city

सिविल डिफेंस की महिला कर्मचारी ने ड्राइवर पर लगाया कार्यालय में शराब सेवन का आरोप - अजमेर सिविल डिफेंस का ड्राइवर गिरफ्तार

अजमेर में सिविल डिफेंस की टीम का गाड़ी चालक शराब पीकर ड्यूटी पर आता था. ऐसे में रविवार को सिविल डिफेंस की महिला कर्मचारी ने इसकी शिकायत एसपी से की. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है.

अजमेर सिविल डिफेंस का ड्राइवर गिरफ्तार, Ajmer Civil Defense driver arrested
अजमेर सिविल डिफेंस का ड्राइवर गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 8:06 PM IST

अजमेर. सिविल डिफेंस टीम के वाहन चालक को शराब पीना उस वक्त भारी पड़ गया जब सिविल डिफेंस की ही एक महिला कर्मचारी ने उसके खिलाफ पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर दी. आरोप है कि चालक आदतन शराब पीता है. परेशान होकर महिला कर्मचारी ने उसके खिलाफ एसपी कुंवर राष्ट्रदीप से शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ड्राइवर को हिरासत में लिया.

अजमेर सिविल डिफेंस का ड्राइवर गिरफ्तार

सिविल डिफेंस कर्मचारी शबाना मंसूरी ने बताया कि टीम का ड्राइवर सुमेर सिंह रावत आदतन शराबी है और शराब पीकर ड्यूटी पर रहता है. इसकी शिकायत कई बार सिविल डिफेंस अधिकारियों सहित थाने में भी दी गई, लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई. ऐसे में मजबूर होकर रविवार को एसपी कुंवर राष्ट्रदीप के सामने उपस्थित होना पड़ा. जहां उसने सुमेर सिंह रावत की नशे की आदत को लेकर शिकायत की.

शिकायत पर पुलिस ने ड्राइवर सुमेर सिंह को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल उसका मेडिकल नहीं करवाई गई है. इसको लेकर सबीना ने नाराजगी जताई है. मंसूरी ने कहा कि ड्राइवर रावत कार्यालय में भी शराब का सेवन करता है. जिसको लेकर कई बार अधिकारियों को इस मामले की शिकायत दी गई, लेकिन अब तक मामले में किसी भी अधिकारी द्वारा कार्रवाई नहीं की गई.

पढे़ंः प्रतापगढ़ः पंचायती राज चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए वाहन अधिग्रहण, वोटिंग कल

वहीं पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप से जब वह मिलने पहुंची तो कर्मचारियों ने उन्हें पुलिस कप्तान से मिलने नहीं दिया. जिससे नाराज होकर उन्होंने कहा कि पुलिस ने भी आरोपी को थाने पर बैठा लिया है, लेकिन उसका मेडिकल नहीं करवाया जा रहा है.

अजमेर. सिविल डिफेंस टीम के वाहन चालक को शराब पीना उस वक्त भारी पड़ गया जब सिविल डिफेंस की ही एक महिला कर्मचारी ने उसके खिलाफ पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर दी. आरोप है कि चालक आदतन शराब पीता है. परेशान होकर महिला कर्मचारी ने उसके खिलाफ एसपी कुंवर राष्ट्रदीप से शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ड्राइवर को हिरासत में लिया.

अजमेर सिविल डिफेंस का ड्राइवर गिरफ्तार

सिविल डिफेंस कर्मचारी शबाना मंसूरी ने बताया कि टीम का ड्राइवर सुमेर सिंह रावत आदतन शराबी है और शराब पीकर ड्यूटी पर रहता है. इसकी शिकायत कई बार सिविल डिफेंस अधिकारियों सहित थाने में भी दी गई, लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई. ऐसे में मजबूर होकर रविवार को एसपी कुंवर राष्ट्रदीप के सामने उपस्थित होना पड़ा. जहां उसने सुमेर सिंह रावत की नशे की आदत को लेकर शिकायत की.

शिकायत पर पुलिस ने ड्राइवर सुमेर सिंह को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल उसका मेडिकल नहीं करवाई गई है. इसको लेकर सबीना ने नाराजगी जताई है. मंसूरी ने कहा कि ड्राइवर रावत कार्यालय में भी शराब का सेवन करता है. जिसको लेकर कई बार अधिकारियों को इस मामले की शिकायत दी गई, लेकिन अब तक मामले में किसी भी अधिकारी द्वारा कार्रवाई नहीं की गई.

पढे़ंः प्रतापगढ़ः पंचायती राज चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए वाहन अधिग्रहण, वोटिंग कल

वहीं पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप से जब वह मिलने पहुंची तो कर्मचारियों ने उन्हें पुलिस कप्तान से मिलने नहीं दिया. जिससे नाराज होकर उन्होंने कहा कि पुलिस ने भी आरोपी को थाने पर बैठा लिया है, लेकिन उसका मेडिकल नहीं करवाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.