अजमेर. फारूक अब्दुल्ला एक दिवसीय दौरे पर अजमेर पहुंचे. वे सर्किट हाउस में रुकने के बाद सीधे ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर हाजिरी देने पहुंचे. फारूक अब्दुल्ला को खादिम फखरे मोइन ने दरगाह जियारत करवाई. ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर पहुंचे अब्दुल्ला से मिलने वालों की भी भीड़ लग गई. गरीब नवाज की मजार पर अब्दुल्ला ने अकीदत के फूल पेश कर देश में अमन शांति की दुआ मांगी.
वहीं मीडिया से रूबरू होते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मैं यहां देश में अमन, चैन, खुशहाली की दुआ मांगने आया हूं और भारत और पाक के बीच में जो विवाद चल रहा है उसके वजह से कश्मीर की जनता काफी परेशान हैं. वहीं फारूक अब्दुल्लाह ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे को लेकर भारत में चल रहे विवाद पर भी बड़ा बयान दिया...
'मैं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करना चाहूंगा कि उन्होंने भारत और पाक के मसले को सुलझाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए. हम तो यह चाहते हैं कि बस भारत और पाकिस्तान के बीच का मसला सुलझा जाए उसके लिए चाहे कुछ भी करना पड़े.'