ETV Bharat / city

Rape Case in Ajmer : भूत-प्रेत का भय दिखा युवती से दुष्कर्म करने वाला तांत्रिक गिरफ्तार, कई लड़कियों के साथ कर चुका है दुराचार - युवती से रेप करने वाला तांत्रिक गिरफ्तार

अजमेर पुलिस ने एक ढोंगी तांत्रिक को युवती से रेप के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोप है कि तांत्रिक ने भूत-प्रेत का भय दिखाकर युवती के परिजनों को भी झांसे में ले लिया और कई बार रेप (Fake tantric arrested in rape case in Ajmer) किया. घटना वाले दिन युवती ने तांत्रिक का विरोध किया और खुद थाने जाकर तांत्रिक की शिकायत की. शिकायत पर पुलिस ने तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया.

Fake tantric arrested in rape case in Ajmer
भूत-प्रेत का भय दिखा युवती से रेप करने वाला तांत्रिक गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 21, 2022, 9:12 PM IST

Updated : Mar 22, 2022, 9:42 AM IST

अजमेर. पुलिस ने एक युवती के साथ रेप के मामले में एक ढोंगी तांत्रिक को गिरफ्तार किया (Girl raped by fake tantric in Ajmer) है. आरोपी दिल्ली के गुलाबी बाग क्षेत्र का निवासी है. पीड़ित युवती का आरोप है कि ढोंगी तांत्रिक पहले भी कई बार उसके साथ दुराचार कर चुका है. इस बार जब ढोंगी तांत्रिक युवती के घर आया तब परिजनों के विरोध के बावजूद युवती घर से भागकर थाने पहुंच गई. उसने महिला कॉन्स्टेबल को आपबीती सुनाई.

आईपीएस विकास सागवान ने बताया कि 22 वर्षीय युवती ने साहस कर अपने पर हो रहे जुल्म का ना केवल विरोध किया, बल्कि ढोंगी तांत्रिक की पोल खोलने में भी पुलिस की मदद कर बहादुरी का परिचय दिया है. उन्होंने बताया कि युवती का आरोप था कि दिल्ली के गुलाबी बाग क्षेत्र निवासी राजेंद्र बाल्मीकि ढोंगी तांत्रिक बनकर उनके घर आता जाता रहता है. घर में बुरी आत्मा होने का झांसा देकर उसने उसके माता-पिता को भी अपने वश में कर लिया.

पढ़ें: सूबेदार के सैनिक की पत्नी से रेप के प्रयास मामले की होगी आंतरिक जांच

उसने बताया कि ढोंगी तांत्रिक जब भी घर आता था, तो उसके परिजनों को कहता कि बुरी आत्मा को भगाने की प्रक्रिया के दौरान लड़की चिल्लाएगी और उसे चोट भी लग सकती है. ऐसा बोलकर वह उसे घर की ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में ले जाता और रेप करता था. पुलिस ने युवती की शिकायत पर आदर्श नगर थाने में ढोंगी तांत्रिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया. सागवान ने बताया कि आरोपी तांत्रिक युवती के परिजनों के संपर्क में उसके दिल्ली निवासी मामा के कहने पर आया. उन्होंने बताया कि दिल्ली निवासी मामा ने अपनी समस्या तांत्रिक को बताई थी. तब ही उसने अपने अजमेर में रहने वाले रिश्तेदार की समस्या का भी जिक्र ढोंगी तांत्रिक से किया था.

पढ़ें: फसल काट कर घर लौट रही महिला से पति और बच्चों के सामने रेप, मामला दर्ज... आरोपी फरार

सागवान ने बताया कि तांत्रिक एक रिश्तेदार से दूसरे के बारे में उनका अतीत जानता और जब वह दूसरे रिश्तेदार से मिलता तो उसे उसका अतीत बताकर झांसे में लेता था. लोग उसकी बात पर विश्वास करने लगते साथ ही वह लोगों को भूत प्रेत का डर बताकर धीरे-धीरे उनकी मृत्यु हो जाने का भी दावा करता था. जिसे लोग डर की वजह से उसके झांसे में आ जाते थे. लोगों की भूत प्रेत से उत्पन्न समस्याओं को दूर करने की एवज में वह है बड़ी रकम वसूल करता था. इस मामले में वह दिल्ली निवासी मामा के जरिए परिवार के बारे में सबकुछ जान चुका था. इसका फायदा उठाकर वह युवती के परिजनों को विश्वास में ले चुका था.

तांत्रिक पर युवती के परिजन अंधविश्वास करने लगे थे. यहां तक कि उन्हें अपनी बेटी पर हो रहे जुल्म भी दिखाई नहीं दे रहे थे. 19 मार्च को जब ढोंगी बाबा अजमेर उसके घर आया तब युवती ने उसका विरोध किया. जब परिजनों ने उस पर विश्वास नहीं किया, तो उसने घर से भाग थाने जाने का निर्णय लिया. लेकिन इतना होने के बाद भी परिजन युवती को तांत्रिक के खिलाफ दी शिकायत वापस लेने का दबाव बनाते रहे. जब पुलिस ने उन्हें ढोंगी तांत्रिक की करतूत के बारे में विस्तार से बताया तो उनके पैरों तले जमीन सरक गई.

पढ़ें: नागौर के PTI टीचर गिरफ्तार, शिष्या के साथ दुष्कर्म; छोटी बहन से छेड़छाड़

ढोंगी तांत्रिक पीड़िता के अलावा अन्य कई युवतियों से कर चुका है दुराचार : आदर्श नगर थाने की गिरफ्त में आया तांत्रिक युवती के ही रिश्तेदार की बेटियों के साथ भी दुराचार कर चुका है. सागवान ने बताया कि आरोपी लोगों को फंसाने के लिए एक टीम वर्क के रूप में काम करता है. उसकी टीम के साथ और कितने लोग जुड़े हुए हैं, इसको लेकर अनुसंधान जारी है. आरोपी के मोबाइल की भी जांच की गई, जिसमें सट्टे के हिसाब भी मिले हैं.

अजमेर. पुलिस ने एक युवती के साथ रेप के मामले में एक ढोंगी तांत्रिक को गिरफ्तार किया (Girl raped by fake tantric in Ajmer) है. आरोपी दिल्ली के गुलाबी बाग क्षेत्र का निवासी है. पीड़ित युवती का आरोप है कि ढोंगी तांत्रिक पहले भी कई बार उसके साथ दुराचार कर चुका है. इस बार जब ढोंगी तांत्रिक युवती के घर आया तब परिजनों के विरोध के बावजूद युवती घर से भागकर थाने पहुंच गई. उसने महिला कॉन्स्टेबल को आपबीती सुनाई.

आईपीएस विकास सागवान ने बताया कि 22 वर्षीय युवती ने साहस कर अपने पर हो रहे जुल्म का ना केवल विरोध किया, बल्कि ढोंगी तांत्रिक की पोल खोलने में भी पुलिस की मदद कर बहादुरी का परिचय दिया है. उन्होंने बताया कि युवती का आरोप था कि दिल्ली के गुलाबी बाग क्षेत्र निवासी राजेंद्र बाल्मीकि ढोंगी तांत्रिक बनकर उनके घर आता जाता रहता है. घर में बुरी आत्मा होने का झांसा देकर उसने उसके माता-पिता को भी अपने वश में कर लिया.

पढ़ें: सूबेदार के सैनिक की पत्नी से रेप के प्रयास मामले की होगी आंतरिक जांच

उसने बताया कि ढोंगी तांत्रिक जब भी घर आता था, तो उसके परिजनों को कहता कि बुरी आत्मा को भगाने की प्रक्रिया के दौरान लड़की चिल्लाएगी और उसे चोट भी लग सकती है. ऐसा बोलकर वह उसे घर की ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में ले जाता और रेप करता था. पुलिस ने युवती की शिकायत पर आदर्श नगर थाने में ढोंगी तांत्रिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया. सागवान ने बताया कि आरोपी तांत्रिक युवती के परिजनों के संपर्क में उसके दिल्ली निवासी मामा के कहने पर आया. उन्होंने बताया कि दिल्ली निवासी मामा ने अपनी समस्या तांत्रिक को बताई थी. तब ही उसने अपने अजमेर में रहने वाले रिश्तेदार की समस्या का भी जिक्र ढोंगी तांत्रिक से किया था.

पढ़ें: फसल काट कर घर लौट रही महिला से पति और बच्चों के सामने रेप, मामला दर्ज... आरोपी फरार

सागवान ने बताया कि तांत्रिक एक रिश्तेदार से दूसरे के बारे में उनका अतीत जानता और जब वह दूसरे रिश्तेदार से मिलता तो उसे उसका अतीत बताकर झांसे में लेता था. लोग उसकी बात पर विश्वास करने लगते साथ ही वह लोगों को भूत प्रेत का डर बताकर धीरे-धीरे उनकी मृत्यु हो जाने का भी दावा करता था. जिसे लोग डर की वजह से उसके झांसे में आ जाते थे. लोगों की भूत प्रेत से उत्पन्न समस्याओं को दूर करने की एवज में वह है बड़ी रकम वसूल करता था. इस मामले में वह दिल्ली निवासी मामा के जरिए परिवार के बारे में सबकुछ जान चुका था. इसका फायदा उठाकर वह युवती के परिजनों को विश्वास में ले चुका था.

तांत्रिक पर युवती के परिजन अंधविश्वास करने लगे थे. यहां तक कि उन्हें अपनी बेटी पर हो रहे जुल्म भी दिखाई नहीं दे रहे थे. 19 मार्च को जब ढोंगी बाबा अजमेर उसके घर आया तब युवती ने उसका विरोध किया. जब परिजनों ने उस पर विश्वास नहीं किया, तो उसने घर से भाग थाने जाने का निर्णय लिया. लेकिन इतना होने के बाद भी परिजन युवती को तांत्रिक के खिलाफ दी शिकायत वापस लेने का दबाव बनाते रहे. जब पुलिस ने उन्हें ढोंगी तांत्रिक की करतूत के बारे में विस्तार से बताया तो उनके पैरों तले जमीन सरक गई.

पढ़ें: नागौर के PTI टीचर गिरफ्तार, शिष्या के साथ दुष्कर्म; छोटी बहन से छेड़छाड़

ढोंगी तांत्रिक पीड़िता के अलावा अन्य कई युवतियों से कर चुका है दुराचार : आदर्श नगर थाने की गिरफ्त में आया तांत्रिक युवती के ही रिश्तेदार की बेटियों के साथ भी दुराचार कर चुका है. सागवान ने बताया कि आरोपी लोगों को फंसाने के लिए एक टीम वर्क के रूप में काम करता है. उसकी टीम के साथ और कितने लोग जुड़े हुए हैं, इसको लेकर अनुसंधान जारी है. आरोपी के मोबाइल की भी जांच की गई, जिसमें सट्टे के हिसाब भी मिले हैं.

Last Updated : Mar 22, 2022, 9:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.