अजमेर. नोटबंदी के दौरान बड़ी मात्रा में नकली करेंसी भी बैंकों में पहुंची है. जिसका खुलासा अब धीरे-धीरे होने लगा है. कुछ ऐसा ही एक मामला अजमेर के कोतवाली थाने में दर्ज हुआ है. जहां निजी बैंक के मैनेजर ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि नोटबंदी के द्वारा बैंक में जमा करवाए गए थे.
कोतवाली थाना अधिकारी छोटेलाल नई जानकारी देते हुए बताया कि बैंक मैनेजर ने रिपोर्ट में बताया कि 1 हजार के 9 नोट और 500 के 10 नकली नोट जमा करवाए गए थे. जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आगे का अनुसंधान शुरू कर दिया है.
गौरतलब है कि अजमेर में इस तरह के कई मामले सामने आ चुके है. जिनका अनुसंधान भी कोतवाली थाना पुलिस कर रही है.