अजमेर. सेंट्रल जेल में जेल अधीक्षक प्रीति चौधरी की पहल पर कैदियों और सुरक्षाकर्मियों के लिए कैंटीन की सुविधा शुरू की गई है. सेंट्रल जेल में शुरू हुई कैंटीन का उद्घाटन किशनगढ़ विधायक सुरेश टांक ने किया.
इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक प्रीति चौधरी ने बताया कि विधायक सुरेश टांक जेल कमेटी के मेंबर भी हैं और उनका व्यवहार शुरू से नवाचार को बढ़ावा देने वाला रहा है. इसलिए जेल कैंटीन का शुभारंभ विधायक सुरेश टाक की ओर से करवाया गया.
इसके अलावा विधायक सुरेश टांक मार्बल एसोसिएशन से भी जुड़े हुए हैं. जहां कैदियों के लिए भविष्य में रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकते हैं. वहीं विधायक सुरेश टांक ने सेंट्रल जेल में शुरू हुई इस कैंटीन की सराहना करते हुए जेल अधीक्षक को साधुवाद दिया. गौरतलब है कि अजमेर सेंट्रल जेल में इस वक्त करीब 300 जवान कार्यरत हैं.
वहीं कैदियों से मिलने आने वाले उनके परिजनों के लिए भी जलपान की व्यवस्था नहीं थी, इन्हीं सब चीजों को ध्यान में रखते हुए जवानों और कैदियों के परिजनों के लिए जेल परिसर में ही कैंटीन का शुभारंभ किया गया है.