ETV Bharat / city

सीएम हर दूसरे दिन फोन कर पूछते हैं कोई दिक्कत तो नहींः विधायक सुरेश टांक

ईटीवी भारत ने गुरुवार को निर्दलीय विधायक सुरेश टांक से खास बातचीत की. विधायक टांक का कहना है कि किशनगढ़ में कोई भी श्रमिक परेशान नहीं है. उन्होंने बताया कि सीएम गहलोत हर दूसरे दिन फोन कर पूछते हैं कि कोई दिक्कत तो नहीं है.

विधायक सुरेश टांक न्यूज,  Ajmer News
विधायक सुरेश टांक
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 10:58 AM IST

अजमेर. जिले में मार्बल सिटी के निर्दलीय विधायक सुरेश टांक का मानना है कि जिस तरह से लॉक डाउन बढ़ रहा और आगे भी बढ़ने की संभावना बनती है, तो इस दौरान ऐसे लोगों की संख्या भी बढ़ेगी जिनके पास खाद्य सामग्री नहीं होगी. फिलहाल किशनगढ़ में कोई भी श्रमिक परेशान नहीं हैं. उनके खाने-पीने और रहने की समुचित व्यवस्था मार्बल एसोसिएशन की ओर से की जा रही है.

ईटीवी भारत की विधायक सुरेश टांक से खास बातचीत-1

ईटीवी भारत ने गुरुवार को निर्दलीय विधायक सुरेश टांक से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की स्थिति में प्रशासन टीम की तरह काम कर रहा है. ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में उन्होंने बताया कि सीएम अशोक गहलोत हर दूसरे दिन फोन कर पूछते हैं कि कोई दिक्कत तो नहीं आ रही है.

श्रमिकों का विशेष ध्यान रखने के निर्देश

मार्बल सिटी किशनगढ़ की देश और दुनिया में अपनी पहचान है. यहां स्थापित हजारों मार्बल फैक्टरियों में हजारों श्रमिक काम करते हैं. अधिकांश श्रमिक बिहार राज्य से हैं. विधायक सुरेश टांक ने बताया कि लॉकडाउन के कारण श्रमिकों के पास रोजगार नहीं है और वो वापस अपने घर लौटना चाहते थे. उन्होंने बताया कि मायूस हुए श्रमिकों में आत्मविश्वास जगाया और मार्बल एसोसिएशन के अलावा सभी फैक्ट्री मालिकों से श्रमिकों का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा गया है. ताकि इस विकट स्थिति में कोई श्रमिक भोजन, आवास से वंचित नहीं हों.

ईटीवी भारत की विधायक सुरेश टांक से खास बातचीत-2

पढ़ें- सतीश पूनिया ने की मोदी की प्रशंसा, कहा- किसानों और ग्रामीणों के प्रति संवेदनशील है केंद्र सरकार

टांक ने बताया कि कोरोना बचाव को लेकर हो रहे कार्यों में कई बार उन्हें समझौता करके भी चलना पड़ता है. लेकिन इस विकट परिस्थितियों में सिर्फ एक मात्र संकल्प है कि किशनगढ़ में कोई गरीब व्यक्ति भूखा नहीं रहे.

विधायक ने की जिला प्रशासन की तारीफ

विधायक ने जिला कलेक्टर और एसपी की तारीफ करते हुए कहा कि लॉकडाउन में उनकी लगातार मॉनिटरिंग की बदौलत ही आज अजमेर सुरक्षित है. टांक ने बताया कि सीएम अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट, चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा हर दूसरे दिन फोन कर क्षेत्र के हालातों के बारे में जानकारी लेते हैं और पूछते हैं कि किसी प्रकार की कोई दिक्कत तो नहीं है.

पढ़ें- जयपुरः मोती डूंगरी और ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में लगाया गया कर्फ्यू, दो नए कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने

टांक ने बताया कि किशनगढ़ विधानसभा की ग्राम पंचायतों को उन्होंने विधायक कोष से सैनेटाइजर और मास्क उपलब्ध करवाए हैं. वहीं लॉकडाउन के दूसरे फेज में ग्राम पंचायतों को और भी राशि उपलब्ध करवाएंगे.

लोगों को करवा रहे भोजन उपलब्ध

बता दें कि टांक विधायक कोष के अलावा दानदाताओं और अपने स्तर पर गरीब तबके लोगों को भोजन उपलब्ध करवा रहे हैं. वहीं चिकित्सको के लिए 30 पीपीपी किट और आवश्यक सेवा में लगे सभी लोगों के लिए मास्क भी उपलब्ध करवाए हैं.

अजमेर. जिले में मार्बल सिटी के निर्दलीय विधायक सुरेश टांक का मानना है कि जिस तरह से लॉक डाउन बढ़ रहा और आगे भी बढ़ने की संभावना बनती है, तो इस दौरान ऐसे लोगों की संख्या भी बढ़ेगी जिनके पास खाद्य सामग्री नहीं होगी. फिलहाल किशनगढ़ में कोई भी श्रमिक परेशान नहीं हैं. उनके खाने-पीने और रहने की समुचित व्यवस्था मार्बल एसोसिएशन की ओर से की जा रही है.

ईटीवी भारत की विधायक सुरेश टांक से खास बातचीत-1

ईटीवी भारत ने गुरुवार को निर्दलीय विधायक सुरेश टांक से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की स्थिति में प्रशासन टीम की तरह काम कर रहा है. ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में उन्होंने बताया कि सीएम अशोक गहलोत हर दूसरे दिन फोन कर पूछते हैं कि कोई दिक्कत तो नहीं आ रही है.

श्रमिकों का विशेष ध्यान रखने के निर्देश

मार्बल सिटी किशनगढ़ की देश और दुनिया में अपनी पहचान है. यहां स्थापित हजारों मार्बल फैक्टरियों में हजारों श्रमिक काम करते हैं. अधिकांश श्रमिक बिहार राज्य से हैं. विधायक सुरेश टांक ने बताया कि लॉकडाउन के कारण श्रमिकों के पास रोजगार नहीं है और वो वापस अपने घर लौटना चाहते थे. उन्होंने बताया कि मायूस हुए श्रमिकों में आत्मविश्वास जगाया और मार्बल एसोसिएशन के अलावा सभी फैक्ट्री मालिकों से श्रमिकों का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा गया है. ताकि इस विकट स्थिति में कोई श्रमिक भोजन, आवास से वंचित नहीं हों.

ईटीवी भारत की विधायक सुरेश टांक से खास बातचीत-2

पढ़ें- सतीश पूनिया ने की मोदी की प्रशंसा, कहा- किसानों और ग्रामीणों के प्रति संवेदनशील है केंद्र सरकार

टांक ने बताया कि कोरोना बचाव को लेकर हो रहे कार्यों में कई बार उन्हें समझौता करके भी चलना पड़ता है. लेकिन इस विकट परिस्थितियों में सिर्फ एक मात्र संकल्प है कि किशनगढ़ में कोई गरीब व्यक्ति भूखा नहीं रहे.

विधायक ने की जिला प्रशासन की तारीफ

विधायक ने जिला कलेक्टर और एसपी की तारीफ करते हुए कहा कि लॉकडाउन में उनकी लगातार मॉनिटरिंग की बदौलत ही आज अजमेर सुरक्षित है. टांक ने बताया कि सीएम अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट, चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा हर दूसरे दिन फोन कर क्षेत्र के हालातों के बारे में जानकारी लेते हैं और पूछते हैं कि किसी प्रकार की कोई दिक्कत तो नहीं है.

पढ़ें- जयपुरः मोती डूंगरी और ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में लगाया गया कर्फ्यू, दो नए कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने

टांक ने बताया कि किशनगढ़ विधानसभा की ग्राम पंचायतों को उन्होंने विधायक कोष से सैनेटाइजर और मास्क उपलब्ध करवाए हैं. वहीं लॉकडाउन के दूसरे फेज में ग्राम पंचायतों को और भी राशि उपलब्ध करवाएंगे.

लोगों को करवा रहे भोजन उपलब्ध

बता दें कि टांक विधायक कोष के अलावा दानदाताओं और अपने स्तर पर गरीब तबके लोगों को भोजन उपलब्ध करवा रहे हैं. वहीं चिकित्सको के लिए 30 पीपीपी किट और आवश्यक सेवा में लगे सभी लोगों के लिए मास्क भी उपलब्ध करवाए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.