अजमेर. अजमेर उत्तर से विधायक और पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने शनिवार को शहर में चल रहे एलिवेटेड निर्माण कार्य का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ अजमेर महापौर धर्मेंद्र गहलोत भी मौजूद रहे. जहां उन्होंने दीपावली के दौरान कचहरी रोड पर निर्माण कार्य रुकवाने के निर्देश दिए.
इस मौके पर वासुदेव देवनानी ने कहा कि एलिवेटेड निर्माण कार्य को गति देने के निर्देश दिए गए हैं. लेकिन, कचहरी रोड पर फिलहाल खुदाई नहीं करने के लिए भी निर्देशित किया गया है. जिससे कि दीपावली के त्यौहार पर बाजार में अव्यवस्था ना हो और शहर वासियों के साथ ही व्यापारियों को किसी तरह की परेशानी न उठानी पड़े.
बता दें कि वासुदेव देवनानी और धर्मेंद्र गहलोत ने एलिवेटेड रोड निर्माण कार्य का अलग-अलग इलाकों में पहुंच कर जायजा लिया. इसके साथ ही अधिकारियों को जल्द से जल्द एलिवेटेड रोड के काम को पूरा करने के निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि एलिवेटेड रोड का सपना जल्द ही पूरा होगा और इसके लिए काम तेजी से किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि एलिवेटेड रोड निर्माण के दौरान निकलने वाली मिट्टी को नगर निगम की ओर से हटाया जा रहा है और यह मिट्टी लोगों के लिए परेशानी ना बने इसके लिए भी नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.