अजमेर. देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लॉकडाउन के बाद मंडियों के हालात बिगड़े हुए नजर आ रहे हैं. इन दिनों मंडी में मंदी का दौर देखने को मिल रहा है.
जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के चलते देश में फिलहाल सभी कार्य ठप चल रहे हैं. इसी कड़ी में सुभाष नगर स्थित सब्जी मंडी के व्यापारियों के हालात खराब होने लगे हैं. सब्जी मंडी में व्यापारियों और थोक व्यापारियों के सिवाए कोई भी आमजन अब नजर नहीं आ रहा हैं.
जहां पहले सब्जी मंडी में हजारों की तादाद में लोग सुबह-सुबह मौजूद रहते थे. वहीं अब मंडी में चारों ओर सन्नाटा पसरा हुआ है. किसी भी आम व्यक्ति को मंडी में नहीं आने दिया जा रहा. जिसके चलते अब सब्जियां भी कम बिक रही हैं. कोरोना वायरस संक्रमण का असर सब जगह देखने को मिल रहा है. लोगों में इतनी दहशत है कि वह सब्जियां भी नहीं खरीद रहे हैं. जिसके कारण काफी टनो में सब्जियां खराब हो रही हैं.
पढ़ें: Corona से जंग में आगे आए साधु संत, निर्धन और बेसहारा लोगों के लिए इस आश्रम में बन रहा भोजन
बता दें कि मंडी को सुबह 4 बजे से 7 बजे तक ही खोला जा रहा है. जिसके कारण पूरी सब्जियां नहीं बिक पाती हैं. इस कारण भारी मात्रा में हरी सब्जियां खराब हो रही हैं. जिन्हें सब्जी विक्रता फेंकने पर मजबूर हैं. मंडी अध्यक्ष भैरू धनवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 रुपए किलो की सब्जी 5 किलो में भी नहीं बिक पा रही है. क्योंकि लोगों को आने नहीं दिया जा रहा है. कर्फ्यू के बाद स्थिति और भी खराब हो चुकी है. लगभग 4 से 5 लाख का माल मंडी में खराब हो रहा है.