अजमेर. विश्व प्रसिद्ध उर्स का मेला शुरू हो चुका है. इसके साथ ही अजमेर में जेब कतरे भी सक्रिय हो चुके हैं. इनकी सक्रियता का आलम यह है कि यह लोगों की जेब काटकर उसमें से पर्स निकाल रहे हैं और पर्स में रखे पैसे और अन्य कीमती सामान को अपने पास रखते हैं और बाकी के दस्तावेज कचरे के ढेर में फेंक देते हैं.
अजमेर के दरगाह थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धान मंडी चौराहे के पास लगे कचरे के ढेर में ऐसे ही ढेरों वोटर आईडी, आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य सरकारी दस्तावेज मिले हैं. जब इसकी जानकारी दरगाह थाना पुलिस को हुई, तो पुलिस मौके पर पहुंची. जांच में पता चला है कि यह सारे दस्तावेज अलग-अलग जगह से संबंधित लोगों के हैं.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में 24 फरवरी को पेश किया जाएगा बजट! BAC की बैठक में हुआ फैसला
ऐसे में पुलिस अब इन सभी लोगों से संपर्क कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनके यह दस्तावेज यहां कैसे पहुंचे और क्या इनमें से किसी ने भी अपने दस्तावेज और पर्स चोरी होने की जानकारी अपने संबंधित पुलिस थाने में दर्ज करवाई है.