किशनगढ़ (अजमेर). पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली के निधन से भारतीय राजनीति में शोक की लहर दौड़ पड़ी हैं. वहीं, जिले के भाजपा कमेटी में भी शोक छा गया है. जिला सांसद और किशनगढ़ के पूर्व विधायक भागीरथ चौधरी ने भी अरुण जेटली के निधन पर शौक जताते हुए कहा कि सोचा भी नहीं था कि जेटली जी हमें यूं छोड़ के चले जायंगे.
उन्होंने बताया कि जेटली जी का न रहना भाजपा को एक बड़ी क्षति है. जेटली जी एक साफ-सुथरी छवि के नेता थे. जिन्हें आज भाजपा ने खो दिया है. भाजपा परिवार ने ही नहीं पूरे देश-दुनिया एक बड़ा नेता आज हम सबको छोड़कर चला गया है. वह प्रख्यात वक्ता के साथ-साथ एक जाने माने वकील भी थे. वे हर बात का निर्णय बड़ा सोच समझकर लेते थे.
पढ़े- चूरूः जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे सरकारी अस्पताल के डॉक्टर, निजी संस्थानों से है सांठगांठ
चौधरी ने ये भी बताया कि उन्हें जयपुर में वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिलने का मौका मिला था. जेटली ने चौधरी से उनके विधानसभा क्षेत्र के बारे में पूछा और बड़ी सहजता से काफी देर तक बातचीत भी की. साथ ही परिवार की भी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि जेटली जी जैसे बड़े नेता ने इतने व्यस्तम समय मे भी मुझ से बातचीत की, वो पल मैं भुला नहीं सकता. वे प्रखर वक्ता के साथ-साथ बड़े मृदुभाषी व्यक्ति भी थे.
पढ़े- चूरू में बेखौफ बदमाश...हफ्तेभर के अंदर दूसरी बाइक की चोरी, CCTV में कैद
चौधरी ने जेटली के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वित्त मंत्री रहते हुए जेटली जी ने अपने पूरे कार्यकाल को बहुत संजीदगी और शिद्दत के साथ पूरा किया. साथ ही जेटली के कार्यशैली और उनके मृदुभाषी व्यवहार से पार्टी के कार्यकर्ता हमेशा प्रेरणा पाते रहेंगे. हमारी पार्टी उनके बताए हुए मार्गों पर हमेशा चलती रहेगी. उन्होंने हमेशा देश को तरक्की के साथ बढ़ते देखा है, ये उनकी सकारात्मक सोच थी.