अजमेर. रीट परीक्षा 2022 की तैयारियां अंतिम चरण में हैं, लेकिन तकनीकी कारणों की वजह से हजारों अभ्यर्थियों को जिला आवंटन नहीं हो पाया है. ऐसे में रोज सैकड़ों विद्यार्थी जिला आवंटन की प्रक्रिया में शामिल नहीं होने की शिकायत लेकर रीट कार्यालय पहुंच रहे हैं. अभ्यर्थियों का आरोप है कि चालान सबमिट करने के बाद उन्हें अपना जिला आवंटन प्रदर्शित नहीं हो रहा है. बता दें कि बोर्ड ने पहली बार एडमिट कार्ड जारी करने की बजाय पहले अभ्यर्थियों को जिला आवंटन किया (REET Exam 2022 admit card) है. अब बोर्ड परीक्षा केंद्र आवंटित करेगी.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 23 और 24 जुलाई को रीट परीक्षा का आयोजन करवाने जा रहा है. हाल ही में बोर्ड ने रीट परीक्षा 2022 के अभ्यर्थियों को जिला आवंटित किए हैं. बोर्ड ने पहली बार रीट परीक्षा में ऐसा प्रयोग किया है. पूर्ण प्रवेश पत्र जारी करने के बजाय बोर्ड ने पहले जिला आवंटन किया है. इस कारण अभ्यर्थियों में भी गफलत सा माहौल रहा. शुरुआत में अभ्यर्थियों को लगा कि बोर्ड ने रीट परीक्षा के लिए पूर्ण एडमिट कार्ड जारी कर दिया है.
पढ़ें: REET Exam 2022: पंजीकृत अभ्यर्थियों को जिला आवंटित, बोर्ड ने जारी किए एडमिट कार्ड
जिन अभ्यर्थियों ने रीट परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण की थी, उन्हें जिला आवंटन हो चुका है. रीट की वेबसाइट पर अभ्यर्थी क्रमांक और जन्मतिथि डालकर या एसएसओ आईडी पर अपना नाम माता का नाम और जन्म तिथि डाल कर भी अपना आवंटित जिला देख सकते हैं. लेकिन हजारों अभ्यर्थियों को जिला आवंटित नहीं हुआ है बल्कि आवंटित जिला देखने पर unvailed detail बता रहा है. प्रदेश से ही नहीं अन्य प्रदेशों से भी अभ्यर्थी रीट कार्यालय पहुंच रहे हैं.
ये आ रही समस्या : जिला आवंटन नहीं होने की स्थिति में अभ्यर्थियों को लग रहा है कि अब उन्हें परीक्षा से भी वंचित कर दिया जाएगा. ऐसे में लंबे समय से रीट परीक्षा की तैयारी कर रहे हजारों अभ्यर्थियों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. यही वजह है कि सैकड़ों अभ्यर्थी रीट कार्यालय पहुंच कर अपनी समस्या रख रहे हैं. अभ्यर्थी कंवर लाल मीणा ने बताया कि उसने रीट परीक्षा 2021 दी थी, लेकिन परीक्षा रद्द हो गई. उसके बाद रीट परीक्षा 2022 के लिए उसने चालान सबमिट करवाया था. बावजूद इसके उसे जिला आवंटन नहीं हुआ है.
पढ़ें: Good News : रीट परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को मिलेगी 6 दिन फ्री परिवहन सुविधा...
उनका मानना है कि इसके चलते उन्हें परीक्षा से वंचित किया जा सकता है. मीणा ने बताया कि उसे रीट कार्यालय से बताया गया है कि वह एक एप्लीकेशन लिखे एवं अपने आवेदन की प्रति सहित मूल दस्तावेज की प्रति बोर्ड कार्यालय में जमा करवा दे. अभ्यर्थी चेनाराम ने बताया कि रीट कार्यालय से उन्हें आश्वासन मिला है कि 20 जुलाई से पहले उनका जिला आवंटन कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि 20 जुलाई तक जिला आवंटन नहीं हुआ, तो उन्हें फिर से 21 जुलाई को रीट कार्यालय आना होगा.
अन्य प्रदेशों से भी पहुंच रहे हैं अभ्यर्थी: पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश से आई सुनीता ने बताया कि रीट कार्यालय ने प्रार्थना पत्र मांगा है. इसके साथ एक फॉर्म भी मिला है जिसे भरना अनिवार्य है. फार्म के साथ 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन की मार्कशीट की प्रति भी लगाकर देने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि चालान सबमिट ईमित्र से किया था. सक्सेसफुल चालान सबमिट होने के बावजूद भी जिला आवंटन नहीं हुआ. यह रीट कार्यालय की चूक है. जयपुर से आए अभ्यर्थी सूरज बैरवा ने बताया कि रीट कार्यालय में उन्हें 20 जुलाई तक का आश्वासन मिला है.
20 जुलाई तक मिला है आश्वासन : दौसा जिले से आए कमलेश बैरवा ने बताया कि मैं खुद आईटी का जानकार हूं. मैनें चालान फाइनल सबमिट किया था, लेकिन उसका प्रिंट नहीं निकाला था. वह सेव हो जाता है. बाद में भी उसका प्रिंट निकाला जा सकता है. जब रीट कार्यालय से संपर्क किया गया, तो बताया गया कि जिस वक्त चालान सबमिट किया गया था, उस वक्त ही यदि प्रिंट निकाला गया होता, तो यह समस्या उत्पन्न नहीं होती. रिट कार्यालय में फार्म स्वीकार नहीं किया गया. ऐसा केवल मेरे साथ नहीं हुआ है. आज करीबन 500 ऐसे अभ्यर्थी होंगे, जिन्हें जिला आवंटन नहीं हुआ है. बैरवा ने कहा कि बोर्ड कल पूर्ण एडमिट कार्ड जारी कर देगा. हालांकि रीट कार्यालय में अस्थाई फार्म भरवा लिया गया है. आश्वासन मिला है कि जिला आवंटन सहित पूर्ण एडमिट कार्ड जारी हो जाएगा.