ETV Bharat / city

बिजली चोरों के खिलाफ डिस्कॉम का विशेष ऑपरेशन, 1 करोड़ 40 लाख रुपए का जुर्माना - rajasthan latest news

अजमेर में बिजली चोरी के खिलाफ विद्युत वितरण निगम (Electricity Distribution Corporation) की ओर से चलाए जा रहे विशेष ऑपरेशन के तहत इस सप्ताह सात जिलों में कार्रवाई की गई. जिसके तहत 1066 बिजली चोरी व बिजली के गलत इस्तेमाल के मामले पकड़े गए हैं.

बिजली चोरी, Electricity Distribution Corporation, विद्युत वितरण निगम, बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई, अजमेर न्यूज, राजस्थान न्यूज, अजमेर में बिजली चोरी, rajasthan news, rajasthan latest news, ajmer news
डिस्कॉम ने बिजली चोरी करने वाले 1066 लोगों पर लगाया 1 करोड़ 40 लाख रुपए का जुर्माना
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 8:50 PM IST

अजमेर. शहर में बिजली चोरी के खिलाफ विद्युत वितरण निगम (Electricity Distribution Corporation) की ओर से चलाए जा रहे विशेष ऑपरेशन के तहत इस सप्ताह सात जिलों में कार्रवाई की गई. जिसके तहत 1066 बिजली चोरी व बिजली के गलत इस्तेमाल के मामले पकड़े गए हैं. निगम के 414 अफसरों ने इस शनिवार 3167 परिसरों की जांच की. निगम अब चोरी वाले क्षेत्रों में सख्त मॉनिटरिंग रखेगा.

बिजली चोरों के खिलाफ 1.40 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है. डिस्कॉम ने इस बार नागौर, सीकर, झुंझुनूं, बांसवाड़ा और चित्तौड़गढ़ को छोड़कर शेष सभी 7 वृत्तों में छापेमार कार्रवाई कर 1066 बिजली चोरी व अनियमित्ताओं के मामलें दर्ज किए हैं.

पढ़ें: नागौर: अब बिजली चोरी नहीं चलेगी, अजमेर डिस्कॉम ने एक ही दिन में जब्त किये 7 ट्रांसफार्मर

प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम ने बिजली चोरों के विरुद्ध विशेष ऑपरेशन का आगाज 15 जून को किया गया था. इस विशेष ऑपरेशन के तहत डिस्कॉम ने दूसरे सप्ताह में बिजली चोरों पर करीब 1.40 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाय गया. डिस्कॉम के 414 अफसरों ने 3167 परिसरों की जांच की. जांच में 881 परिसरों में बिजली चोरी के तथा 185 परिसरों में विद्युत के गलत इस्तेमाल के मामले दर्ज कर कार्रवाई की गई है.

उन्होंने बताया कि इस विशेष ऑपरेशन के तहत अजमेर सिटी सर्किल ने 48 बिजली चोरों पर 10.89 लाख, अजमेर जिला सर्किल ने 60 बिजली चोरों पर 10.76 लाख, भीलवाड़ा सर्किल ने 204 बिजली चोरों पर 27.26 लाख, डूंगरपुर ने 73 बिजली चोरों पर 6.01 लाख, प्रतापगढ़ ने 103 बिजली चोरों पर 9.80 लाख, राजसमंद ने 46 बिजली चोरों पर 4.04 लाख, उदयपुर ने 144 बिजली चोरों पर 16.06 लाख, डिस्कॉम की एम एंड पी विंग ने 19 बिजली चोरों पर 03.08 लाख, आई एंड एस विंग ने 7 बिजली चोरों पर 1.21 लाख, विजिलेंस विंग ने 160 बिजली चोरों पर 26.25 लाख तथा प्रोजेक्ट विंग ने 17 बिजली चोरों पर 2.36 लाख रुपए का जुर्माना लगाया.

पढ़ें: डूंगरपुर में बिजली चोरी पर सख्ती...11 महीनों में 2 करोड़ 7 लाख की बिजली चोरी पकड़ी

इसके अतिरिक्त डिस्कॉम की टीम ने 185 जगह बिजली के गलत इस्तेमाल के मामले पकड़े जिनमें 22.52 लाख रुपए का जुर्माना लगाकर कार्रवाई की गई. प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि आने वाले समय में इस अभियान को और अधिक गति दी जाएगी. जिससे विद्युत छीजत में कमी आएगी. निगम ने इस वित्तीय वर्ष में विद्युत छीजत को 11 प्रतिशत से भी कम लाने का लक्ष्य लिया है. इसके तहत ज्यादा छीजत वाले 5 जिलों में बिजली चोरों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा.

अजमेर. शहर में बिजली चोरी के खिलाफ विद्युत वितरण निगम (Electricity Distribution Corporation) की ओर से चलाए जा रहे विशेष ऑपरेशन के तहत इस सप्ताह सात जिलों में कार्रवाई की गई. जिसके तहत 1066 बिजली चोरी व बिजली के गलत इस्तेमाल के मामले पकड़े गए हैं. निगम के 414 अफसरों ने इस शनिवार 3167 परिसरों की जांच की. निगम अब चोरी वाले क्षेत्रों में सख्त मॉनिटरिंग रखेगा.

बिजली चोरों के खिलाफ 1.40 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है. डिस्कॉम ने इस बार नागौर, सीकर, झुंझुनूं, बांसवाड़ा और चित्तौड़गढ़ को छोड़कर शेष सभी 7 वृत्तों में छापेमार कार्रवाई कर 1066 बिजली चोरी व अनियमित्ताओं के मामलें दर्ज किए हैं.

पढ़ें: नागौर: अब बिजली चोरी नहीं चलेगी, अजमेर डिस्कॉम ने एक ही दिन में जब्त किये 7 ट्रांसफार्मर

प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम ने बिजली चोरों के विरुद्ध विशेष ऑपरेशन का आगाज 15 जून को किया गया था. इस विशेष ऑपरेशन के तहत डिस्कॉम ने दूसरे सप्ताह में बिजली चोरों पर करीब 1.40 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाय गया. डिस्कॉम के 414 अफसरों ने 3167 परिसरों की जांच की. जांच में 881 परिसरों में बिजली चोरी के तथा 185 परिसरों में विद्युत के गलत इस्तेमाल के मामले दर्ज कर कार्रवाई की गई है.

उन्होंने बताया कि इस विशेष ऑपरेशन के तहत अजमेर सिटी सर्किल ने 48 बिजली चोरों पर 10.89 लाख, अजमेर जिला सर्किल ने 60 बिजली चोरों पर 10.76 लाख, भीलवाड़ा सर्किल ने 204 बिजली चोरों पर 27.26 लाख, डूंगरपुर ने 73 बिजली चोरों पर 6.01 लाख, प्रतापगढ़ ने 103 बिजली चोरों पर 9.80 लाख, राजसमंद ने 46 बिजली चोरों पर 4.04 लाख, उदयपुर ने 144 बिजली चोरों पर 16.06 लाख, डिस्कॉम की एम एंड पी विंग ने 19 बिजली चोरों पर 03.08 लाख, आई एंड एस विंग ने 7 बिजली चोरों पर 1.21 लाख, विजिलेंस विंग ने 160 बिजली चोरों पर 26.25 लाख तथा प्रोजेक्ट विंग ने 17 बिजली चोरों पर 2.36 लाख रुपए का जुर्माना लगाया.

पढ़ें: डूंगरपुर में बिजली चोरी पर सख्ती...11 महीनों में 2 करोड़ 7 लाख की बिजली चोरी पकड़ी

इसके अतिरिक्त डिस्कॉम की टीम ने 185 जगह बिजली के गलत इस्तेमाल के मामले पकड़े जिनमें 22.52 लाख रुपए का जुर्माना लगाकर कार्रवाई की गई. प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि आने वाले समय में इस अभियान को और अधिक गति दी जाएगी. जिससे विद्युत छीजत में कमी आएगी. निगम ने इस वित्तीय वर्ष में विद्युत छीजत को 11 प्रतिशत से भी कम लाने का लक्ष्य लिया है. इसके तहत ज्यादा छीजत वाले 5 जिलों में बिजली चोरों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.