अजमेर. चिकित्सा विभाग डेंगू रोकथाम को लेकर चाहे कितने ही दावे करे लेकिन, विभागों के प्रयासों की हकीकत बताने के लिए यह तस्वीर ही काफी है. यह तस्वीर अजमेर संभाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल जेएलएन की है. जहां चारों तरफ परिसर में गंदा पानी जमा हो रखा है. इसी गंदगी में डेंगू के मच्छर पनप रहे हैं.
हालात देखिए जहां संभाग के बाशिंदों को डेंगू की बीमारी का इलाज कराने आना है. वहीं, डेंगू के लार्वा पनप रहे हैं. विभाग का दावा है कि डेंगू की रोकथाम के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं. लेकिन, ईटीवी भारत की टीम ने विभाग के उन्हीं दावों की पोल खोलकर रख दी है.
बता दें कि अजमेर में डेंगू बुखार के सीजन में अब तक 60 डेंगू पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. जबकि हालात संभाग में इतने बिगड़े हुए हैं कि हर सप्ताह डेंगू मरीजों की संख्या 10 से 12 हो रही है. वहीं, चिकनगुनिया के लगभग 13 मरीज अब तक सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर के के सोनी के मुताबिक विभाग की टीम शहर गांव ढाणी में जाकर घर-घर सर्वे कर रही है.
पढ़ें- कुछ भी कर ले गहलोत सरकार...निकाय चुनाव में जनता उखाड़ फेंकेगी : अरुण चतुर्वेदी
जिले में अब तक 4 लाख 56 हजार 319 घरों का सर्वे हो चुका है. शहर में नगर निगम फागिंग का एक चरण भी पूरा किया जा चुका है. लेकिन, उसके बावजूद तस्वीरें यह बयान करती है कि शायद विभाग अपने ही अस्पताल में डेंगू के लारवा रोकने में नाकाम हो रहा है. जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में मरीजों को गंदगी में ही बैठना पड़ रहा है. फिर भला जब अस्पताल की ही ऐसी दुर्दशा हो तो फिर बाकी लाखों का तो राम ही मालिक है. क्योंकि विभाग ने सर्वे के नाम पर डेंगू रोकथाम को लेकर इतिश्री कर ली है.