अजमेर. राजस्थान पुलिस के मुखिया भूपेंद्र यादव सोमवार को अजमेर पहुंचे. उन्होंने राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष दीपक उत्प्रेति के साथ बैठक की. बैठक के साथ आयोग में चल रहे सब इंस्पेक्टर के साक्षात्कार को लेकर भी डीजीपी भूपेंद्र यादव ने जानकारी लेते हुए इस विषय पर भी बातचीत की. जिसके बाद डीजीपी यादव पुलिस लाइन पहुंचे, जहां पर मौजूद संभाग के चारो जिले के एसपी ने उनकी अगुवाई की.
लाइन पहुंचते ही डीजीपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जिसके बाद पुलिस लाइन में चल रहे कॉम्प्लेक्स के काम का अवलोकन भी किया. साथ ही डीजीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी जिलों की लाइन में पुलिस के परिवार वालों की सुविधा के लिए भवन का निर्माण किया जा रहा है. अजमेर एसपी ने इस काम को लेकर के बहुत अच्छा काम किया है. लाइन में रहने वाले हमारे जवानों के लिए सुविधाओं को लेकर के काम चल रहे हैं.
पढ़ें- राजस्थान में 25 से 28 अगस्त तक बंद रहेंगी 247 मंडियां, ये है कारण
उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों के परिवार के सदस्यों के लिए चिकित्सा व्यवस्था, लाइब्रेरी और अन्य सुविधाओं को लेकर काम किया जा रहा है. वहीं डीजीपी ने यह भी बताया कि जो राज्य में अपराध बढ़ रहे हैं, उनको लेकर के भी सभी जिला एसपी को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं. डीजीपी आज रात विश्राम अजमेर में ही करेंगे और कल सुबह पुनः जयपुर जाने का कार्यक्रम है.