अजमेर. सरवाड़ पंचायत समिति के सापुंदा गांव के लोगों ने गांव की चारागाह की जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराने की गुहार प्रशासन से लगाई है. चारागाह भूमि अतिक्रमण से बचाने के लिए गांववालों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित से गांव में मौजूद साढे 800 बीघा चारागाह भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाने की मांग की.
![सापुंदा चारागाह 850 बीघा जमीन अतिक्रमण मामला, सरवाड़ पंचायत समिति सापुंदा गांव मामला, Sarwar Panchayat Samiti Sapunda Village Case, Sapunda Pasture 850 Bigha Land Encroachment Case, Ajmer Sapunda village rural protests](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10204548_595_10204548_1610377865665.png)
सापुण्दा ग्राम पंचायत के सरपंच पति बलबीर सिंह ने बताया कि गांव की चारागाह भूमि पर कुछ असामाजिक तत्वों ने जबरन अतिक्रमण कर रखा है. ग्रामीणों के विरोध करने पर अतिक्रमी की ओर से उन्हें डराया और धमकाया जा रहा है. अतिक्रमियों ने वहां कच्चे मकान तथा कटीली झाड़ियों से बाड़े बना दिए हैं. जहां ग्रामीणों के पशुओं को चरने नहीं दिया जाता है. उन्होंने बताया कि अतिक्रमियों ने ग्रामवासियों पर झूठे मुकदमे भी दर्ज करवा दिए हैं.
पढ़ें- अजमेर: आना सागर झील से 1 फुट पानी कम करने के लिए खोले 2 गेट, 10 दिन का लगेगा समय
ग्रामीणों को अपने पशुओं को चराने के के लिए कोई जगह नहीं बची है. इस कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं झूठे मुकदमे की वजह से ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ती है. जिला मुख्यालय पर आए ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय के बाहर सरवाड़ प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. उनका आरोप है कि सरवाड़ प्रशासन ग्रामीणों की शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. इससे अतिकर्मियों के हौसले और बुलंद हो रहे हैं। ग्रामीणों ने पशुओं के हित में गांव की साढ़े 800 बीघा जमीन अतिकर्मियों के चुंगल से मुक्त करवाने की मांग की है.