अजमेर. जिला पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम शर्मा पर बुधवार देर शाम सिने वर्ल्ड इलाके के बीके कौल नगर में अंधाधुंध फायरिंग की गई. बताया जा रहा है कि गोली विक्रम शर्मा के हार्ट और फेफड़ों को चीरती हुई निकलती थी, जिससे उनकी मौत हुई है.
विक्रम शर्मा का गुरुवार की सुबह पहले तो एक्स-रे करवाया गया, जिसमें एक भी गोली उनके शरीर में नहीं मिली. इसके बाद मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम किया गया. जिसमें सामने आया कि शरीर पर कुल 5 गोलियां लगी और सभी गोलियां शरीर को चीरती हुई बाहर निकल गई. इसमें एक गोली सीने के पास से चलाई गई जो हार्ट और फेफड़ों को चीरते हुए पार हो गई. संभवत: इसी के चलते विक्रम शर्मा की मौके पर ही मौत हुई.
पढ़ें- अजमेर: पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम शर्मा की गोली मारकर हत्या
माना जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते ही विक्रम शर्मा की हत्या की गई. वहीं, पुलिस की कई टीमें शहर के सीसीटीवी फुटेज हत्यारों का सुराग लगाने में जुट गई है. क्रिश्चियन गंज थाना अधिकारी दिनेश कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल, यह कहना जल्दबाजी होगी कि किस गुट ने इस वारदात को अंजाम दिया है.
पढ़ें- गैंगवार से दहला दौसा: वर्चस्व की जंग में कमलेश बागपुरा ने जीवाराम को उतारा मौत के घाट, Video Viral
वहीं, पुलिस की टीम हत्याकांड का पर्दाफाश करने में जुटी हुई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया जाएगा. इस पूरे प्रकरण में जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भाटी, डीएसपी डॉ. प्रियंका रघुवंशी लगातार नजर बनाए हुए हैं और पल-पल की अपडेट ले रहे हैं.