अजमेर. अजमेर के दरगाह थाना क्षेत्र स्थित इमली मोहल्ले में एक गेस्ट हाउस की चौथी मंजिल पर बने कमरे में जायरीन युवक की सड़ी गली लाश मिली है. प्रथम दृष्टया पुलिस मामले को हत्या मान रही है. पुलिस को आशंका है कि कमरे में रह रहे युवक की गला दबाकर हत्या की गई है. पुलिस कमरे में मिले मृतक के मोबाइल से कॉल डीटेल की जांच कर रही है. तफ्तीश में पता चला है कि गेस्ट हाउस में युवक से मिलने दो-तीन लोग भी आए थे.
अजमेर दरगाह क्षेत्र के इमली मोहल्ले में जैद गेस्ट हाउस के कमरे में युवक की सड़ी-गली लाश मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि युवक 28 जुलाई को गेस्ट हाउस आकर ठहरा था. पुलिस के मुताबिक युवक उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले का रहने वाला मोहम्मद वजीर है. सूचना मिलते ही दरगाह क्षेत्र के सीओ रणवीर शर्मा और दरगाह थाना प्रभारी मय दल मौके पर पहुंचे जहां चौथी मंजिल पर कमरे में बाहर से ताला लगा था. तफ्तीश में पता चला कि कमरे में 3 दिन से ताला लगा हुआ था. भीतर से तेज गंध आने पर गेस्ट हाउस के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी थी.
पुलिस ने ताला खुलवाया तो फर्श पर एक युवक की लाश पड़ी थी. बारीकी से तफ्तीश पर पुलिस को प्रारंभिक दृष्टि से लग रहा है कि मोहम्मद नजीर की गला घोटकर हत्या की गई है. पुलिस ने एमओबी और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर सभी तकनीकी पहलुओं की जांच की और साक्ष्य जुटाए. इस दौरान मृतक का मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है. मोहम्मद वजीर के शव को पुलिस ने जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया है.
पढ़ें-राजस्थान : नाबालिग बालिका की गला दबाकर हत्या, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका
मोबाइल खोलेगा राज
सीओ दरगाह रघुवीर शर्मा ने बताया कि युवक के कमरे से उसका मोबाइल बरामद किया गया है. गेस्ट हाउस के कर्मचारियों से पूछताछ में पता चला है कि मोहम्मद वजीर से मिलने के लिए कुछ लोगों का गेस्ट हाउस में आना जाना रहता था. मोहम्मद वजीर ने आखरी बार मोबाइल पर किन लोगों से बात की. गेस्ट हाउस में उससे मिलने कौन-कौन आता था, इसका राज मोबाइल खोलेगा. इसके बाद ही वारदात के खुलासे की उम्मीद है.
पढ़ें-डूंगरपुर में युवक की धारदार हथियार से हत्या, वारदात के बाद गांव में पुलिस तैनात
दरगाह क्षेत्र के समीप ही गंज थाना में 28 जुलाई को ही एक सोनार के साथ धोखाधड़ी की वारदात हुई थी जिसमें मुरादाबाद के ही 2 युवकों ने नकली चांदी की 15 किलो वजनी सिल्लियां देकर असल चांदी के 15 किलो घुंघरू लिए थे. सोनार जितेंद्र सोनी पर विश्वास कायम करने के लिए पहले भी दो तीन बार चांदी की सिल्लियों के बदले उससे चांदी के घुंगरू आरोपी ले गए थे. सोनार ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट गंज थाने में दर्ज करवाई थी लेकिन वह आरोपियों के बारे में नहीं जानता था.
गेस्ट हाउस में ठहरा मोहम्मद वजीर भी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का निवासी है. पुलिस के मुताबिक वे पहले भी कई बार अजमेर आ चुका है और इसी गेस्ट हाउस में ठहरा था. पुलिस दोनों ही वारदातों को लिंक करके भी जांच कर रही है.