अजमेर. जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र इलाके में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया. बता दें कि शव लगभग 5 से 7 दिन पुराना बताया जा रहा है. शव पहाड़ की तलहटी पर मिला. जिसमें कीड़े भी पड़ चुके थे. वहीं शव को जंगली जानवर द्वारा नोचा भी गया है.
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया गया है. वहीं मामले की तफ्तीश की जा रही है. वहीं सिविल लाइन थाना प्रभारी रविश कुमार सामरिया ने बताया कि शव की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है. युवक की बॉडी करीब 5 से 7 दिन पुरानी बताई जा रही है.जिसमें काफी दुर्गंध आ रही थी. इस विषय में ग्रामीणों से पूछताछ भी की जा रही है. वहीं थाने में भी युवक की मिसिंग रिपोर्ट भी देखी जा रही है.जिससे की शव की शिनाख्त हो पाए.
पढ़ेंः मिसाल : अजमेर की नम्रता ने हुनर को बनाया अपनी ताकत...
वहीं उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर अग्रिम कार्रवाई भी की जा सकती है. फिलहाल पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है. हत्या है या हादसा दोनों पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है. रवीश कुमार सामरिया के अनुसार बॉडी का एक पैर और एक हाथ जानवर नोच चुके हैं. जिसमें से काफी दुर्गंध आ रही थी जिसके चलते चोट के निशान भी अभी दिखाई नहीं दे रहे. वहीं पुलिस जांच के बाद ही तमाम बातों का खुलासा कर पाएगी.