अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से गुरुवार को प्रधानाध्यापक (प्रवेशिका विद्यालय) संस्कृत शिक्षा विभाग की काउंसलिंग तिथि जारी की (dates of counselling of principal post) गई. आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि प्रधानाध्यापक (प्रवेशिका विद्यालय) संस्कृत शिक्षा विभाग प्रतियोगी परीक्षा-2021 के पदों के लिए 29 अप्रैल को विचारित सूची जारी की गई थी.
विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच काउंसलिंग के माध्यम से 26 एवं 27 मई को आयोग कार्यालय में संपादित की जाएगी. निर्धारित कार्यक्रमानुसार 26 मई को रोल नंबर 100001 से 107101 तक के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग सुबह 9 बजे से तथा रोल नंबर 107116 से 110993 तक के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग दोपहर 1 बजे से आयोजित की जाएगी. इसी प्रकार 27 मई को सुबह 9 बजे से रोल नंबर 111123 से 114690 तक के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा.
पढ़ें: प्रधानाचार्य के पद पर पदोन्नति में अनुपात परिवर्तन का विरोध, प्रधानाध्यापकों ने दिया धरने
साक्षात्कार में आने से पहले इन बातों का रखें ध्यान: अटल ने बताया कि काउंसलिंग में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को विस्तृत आवेदन-पत्र दो प्रतियों में संपूर्ण प्रविष्टियां पूर्ण कर लाना होगा. इसके साथ ही संबंधित शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, जाति, मूल निवास एवं अन्य दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियां संलग्न कर मूल दस्तावेजों के साथ आयोग कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा. विस्तृत आवेदन-पत्र, काउंसलिंग लेटर, निर्धारित प्रपत्र एवं आवश्यक दिशा-निर्देश आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं. काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों को पृथक से कोई बुलावा पत्र जारी नहीं किया जाएगा.