ETV Bharat / city

अजमेर: ख्वाजा की दरगाह में ईद की रस्म अदा करने पहुंचे दरगाह दीवान जैनुअल आबेदीन अली खान - ईद 2021

अजमेर की ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में ईद की रस्म अदा करने दरगाह दीवान जैनुअल आबेदीन अली खान पहुंचे. उन्होंने दरगाह के अंदर रस्म अदा की और लोगों से घरों में रहकर ही ईद की नमाज अदा करने की अपील की.

eid 2021,  ajmer news
ख्वाजा की दरगाह में ईद की रस्म अदा करने पहुंचे दरगाह दीवान जैनुअल आबेदीन अली खान
author img

By

Published : May 14, 2021, 10:07 PM IST

अजमेर. कोरोना महामारी के चलते अजमेर में लॉकडाउन जारी है और इस लॉकडाउन के बीच आज मीठी ईद कहीं न कहीं फीकी नजर आयी. आज मुस्लिम समुदाय का महापर्व ईद-उल-फितर की नमाज लोगों ने अपने घरों में रहकर मनाई. वही लगातार दूसरी बार ऐसा दिन आया जहां अजमेर स्तिथ सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह, ईदगाह और अन्य दरगाहों में ईद की नमाज नहीं हो पाई.

ख्वाजा की दरगाह में ईद की रस्म

पढे़ं: कोरोना काल में सादगी से मनाया गया ईद का त्योहार, नमाज अदा कर दी एक-दूसरे को बधाई

वही ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के अंदर जो ईद की रस्म है वह जारी है. दरगाह दीवान जैनुअल आबेदीन अली खान के द्वारा ईद के मौके पर रस्मे अदा की गई. दरगाह दीवान के द्वारा देशवासियों को ईद की हार्दिक शुभकामनाएं दी गयी और कोरोना महामारी से जल्द खात्मे की दुवाएं की गई.

केवल मात्र रस्मों को किया गया अदा

ईद-उल-फितर के मौके पर जहां राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन को घोषित कर दिया गया है तो वही ईद के मौके पर केवल मात्र ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर रस्मों को अदा किया गया. हालांकि जन्नती दरवाजा भी खोला गया. दरगाह दीवान जैनुअल आबेदीन अली खान ने भी रस्मों को अदा किया. दरगाह शरीफ पर ईद के मौके पर कुछ ही लोग मौजूद रहे.

अजमेर. कोरोना महामारी के चलते अजमेर में लॉकडाउन जारी है और इस लॉकडाउन के बीच आज मीठी ईद कहीं न कहीं फीकी नजर आयी. आज मुस्लिम समुदाय का महापर्व ईद-उल-फितर की नमाज लोगों ने अपने घरों में रहकर मनाई. वही लगातार दूसरी बार ऐसा दिन आया जहां अजमेर स्तिथ सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह, ईदगाह और अन्य दरगाहों में ईद की नमाज नहीं हो पाई.

ख्वाजा की दरगाह में ईद की रस्म

पढे़ं: कोरोना काल में सादगी से मनाया गया ईद का त्योहार, नमाज अदा कर दी एक-दूसरे को बधाई

वही ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के अंदर जो ईद की रस्म है वह जारी है. दरगाह दीवान जैनुअल आबेदीन अली खान के द्वारा ईद के मौके पर रस्मे अदा की गई. दरगाह दीवान के द्वारा देशवासियों को ईद की हार्दिक शुभकामनाएं दी गयी और कोरोना महामारी से जल्द खात्मे की दुवाएं की गई.

केवल मात्र रस्मों को किया गया अदा

ईद-उल-फितर के मौके पर जहां राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन को घोषित कर दिया गया है तो वही ईद के मौके पर केवल मात्र ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर रस्मों को अदा किया गया. हालांकि जन्नती दरवाजा भी खोला गया. दरगाह दीवान जैनुअल आबेदीन अली खान ने भी रस्मों को अदा किया. दरगाह शरीफ पर ईद के मौके पर कुछ ही लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.