अजमेर. जिले में शनिवार को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जवान रंगमंच में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में मशहूर कव्वाल इकबाल शाद की कव्वालियों ने समा बांध दिया. साथ ही हर कव्वाली पर श्रोताओं ने जमकर तालिया बजाई. वहीं इस सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर विमान शर्मा रहे.
सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों की ओर से दीप प्रज्वलित करके किया गया. इसके बाद सरवाड़ के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कव्वाल इकबाल शाद और सहयोगी कलाकारों का जिला कलेक्टर की ओर से माला पहना कर सम्मान किया गया. इसके बाद कव्वाल इकबाल शाद और उनके सहयोगी कलाकारों ने जुगलबंदी के साथ शानदार कव्वालियां प्रस्तुत दी.
पढ़ेंः मानसागर झील का पानी बन रहा मछलियों की 'मौत', सामाजिक संगठनों ने दी आंदोलन की चेतावनी
इनमें इकबाल शाद की कव्वाली मेरे तकदीर के मालिक मेरी पहचान लिख देना, मेरे तन के हर हिस्से पर हिंदुस्तान लिख देना को श्रोताओं ने खूब सरहाया. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश शर्मा, सुरेश सिंधी, हीरा लाल मीणा, उप वन संरक्षक सुदीप कौर, शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक पदमा सक्सेना, उपनिदेशक देवी सिंह कच्छावा, सहायक निदेशक अजय गुप्ता, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी दर्शना शर्मा रोहित शिक्षा विभाग और अन्य प्रशासनिक अधिकारी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.