अजमेर. बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री सीटी रवि ने बढ़ती महंगाई और पेट्रोल डीजल के दामों पर लगातार हो रही बयानबाजी को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है.
उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह सरकार में ऑयल बॉन्ड के नाम पर देश की जनता को कांग्रेस ने धोखा दिया था. मोदी सरकार ब्याज के साथ ऑयल बॉन्ड का लोन चुकता करने का कार्य कर रही है. इसलिए परेशानी हो रही है.
उन्होंने कहा कि यह स्थाई समस्या है. मोदी ने दूरदर्शी सोच के साथ आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी भारत बनाने का नारा दिया है. एक दिन वह जरूर पूरा होगा. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष सीटी रवि ने कहा कि वर्तमान में देश में 85 प्रतिशत ऑयल विदेश से इंपोर्ट होता है.
पढ़ें- मानसून सत्र पर पेगासस का साया, हंगामे के बाद कार्यवाही 3 बजे तक स्थगित
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 6 हजार रुपए किसानों को सम्मान निधि दी है. जो इससे पहले कभी नहीं दी गई. साथ ही देश में विकास हो रहा है. 2000 अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं. देश में 15 एम्स अस्पताल बन रहे हैं. जनता जानती है कि किसने देश की तरक्की और विकास ज्यादा किया.
फोन टेपिंग के सवाल पर अनभिज्ञता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि फोन टैपिंग कौन करवा रहा है उन्हें नहीं पता. राजस्थान में कांग्रेस करवा रही है तो उनसे पूछो. प्रदेश में भाजपा में व्याप्त गुटबाजी को लेकर यह गए सवाल से पल्ला झाड़ते हुए बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री सीटी रवि ने कहा कि बीजेपी में सब एक हैं.