ETV Bharat / city

अजमेर: CRPF के स्थापना दिवस पर लगा मेला, बिना मास्क लगाए घूमते रहे लोग

अजमेर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता चला जा रहा है. जिसके बावजूद शनिवार को CRPF ग्रुप-1 का 52वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर मेले का भी आयोजन किया गया, जहां लोग बिना मास्क लगाए हुए घूमते नजर आए.

CRPF GC-1 Ajmer, सीआरपीएफ जीसी-1 अजमेर
CRPF के स्थापना दिवस पर लगा मेला
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 5:07 PM IST

अजमेर. जिलेभर में शनिवार को CRPF ग्रुप-1 का 52वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर शहीदों को याद किया गया. वहीं परेड का आयोजन भी किया गया. इस अवसर पर सीआरपीएफ के अधिकारियों और जवानों के परिवारजन के लिए ग्रुप-1 के मैदान में मेला भी लगाया गया था.

CRPF के स्थापना दिवस पर लगा मेला

खास बात यह रही कि अनुशासन और सुरक्षा का ध्यान रखने वाले सेना के अफसर खुद ही कोविड-19 की गाइडलाइन को भूल गए. मेले में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हुई. वहीं कई लोग बिना मास्क के ही मेले में घूमते नजर आए. लोग मेले में विभिन्न खेलों एवं व्यजंनों का आनंद लेते नजर आए. इनमें बड़ी संख्या में बच्चे भी थे.

सीआरपीएफ ग्राउंड में मेला स्थल पर सेनेटाइजर का भी इंतजाम नहीं था. वहीं लोगों को कोविड 19 के प्रति जागरूक करने का भी कोई इंतजाम नहीं था. हालांकि बीच-बीच में सीआरपीएफ अफसर माइक पर मास्क लगाने को लेकर आव्हान कर रहे थे. लेकिन कोरोना से बेफिक्र लोग मेले में परिवार और बच्चों के साथ घूम रहे थे.

पढ़ें- कोरोना LIVE : 5.65 लाख से ज्यादा एक्टिव मामले, 36,511 मौतें

बता दें केंद्र और राज्य सरकार की अनलॉक-3 की गाइड लाइन में भी मेले आदि सामूहिक आयोजनों पर रोक लगी हुई है. ऐसे में सीआरपीएफ ने मेले का आयोजन कर लोगों की जान को खतरे में डाला है. सीआरपीएफ के मुख्य प्रवेश द्वार पर सेनेटाइजर की टनल है. लेकिन वह भी लोगों का इंतजार करती रही. पूरे मेला ग्राउंड में लगे विभिन्न स्टॉल पर लोग भीड़ लगाकर खड़े रहे. कार्यक्रम में 1 से 15 साल तक के बच्चे भी शामिल रहे. सीआरपीएफ के अधिकारी मेले में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की अनिवार्यता होने का दावा करते रहे. लेकिन

पढ़ें- अजमेर: नसीराबाद में 12 नए पॉजिटिव मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 68

ग्रुप वन के कमांडेंट भरत वैष्णव ने बताया कि 1968 में सीआरपीएफ जीसी-1 की स्थापना हुई थी. उसी के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. शहीदों को याद करने के साथ परेड भी आयोजित की गई थी. इसके बाद सीआरपीएफ जीसी-1 के अधिकारियों और जवानों के परिवार के लिए मेले का आयोजन किया गया था. मेले में कोविड-19 को विशेष ध्यान रखा गया है कि, ताकि लोग मास्क लगा कर आएं और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.

अजमेर. जिलेभर में शनिवार को CRPF ग्रुप-1 का 52वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर शहीदों को याद किया गया. वहीं परेड का आयोजन भी किया गया. इस अवसर पर सीआरपीएफ के अधिकारियों और जवानों के परिवारजन के लिए ग्रुप-1 के मैदान में मेला भी लगाया गया था.

CRPF के स्थापना दिवस पर लगा मेला

खास बात यह रही कि अनुशासन और सुरक्षा का ध्यान रखने वाले सेना के अफसर खुद ही कोविड-19 की गाइडलाइन को भूल गए. मेले में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हुई. वहीं कई लोग बिना मास्क के ही मेले में घूमते नजर आए. लोग मेले में विभिन्न खेलों एवं व्यजंनों का आनंद लेते नजर आए. इनमें बड़ी संख्या में बच्चे भी थे.

सीआरपीएफ ग्राउंड में मेला स्थल पर सेनेटाइजर का भी इंतजाम नहीं था. वहीं लोगों को कोविड 19 के प्रति जागरूक करने का भी कोई इंतजाम नहीं था. हालांकि बीच-बीच में सीआरपीएफ अफसर माइक पर मास्क लगाने को लेकर आव्हान कर रहे थे. लेकिन कोरोना से बेफिक्र लोग मेले में परिवार और बच्चों के साथ घूम रहे थे.

पढ़ें- कोरोना LIVE : 5.65 लाख से ज्यादा एक्टिव मामले, 36,511 मौतें

बता दें केंद्र और राज्य सरकार की अनलॉक-3 की गाइड लाइन में भी मेले आदि सामूहिक आयोजनों पर रोक लगी हुई है. ऐसे में सीआरपीएफ ने मेले का आयोजन कर लोगों की जान को खतरे में डाला है. सीआरपीएफ के मुख्य प्रवेश द्वार पर सेनेटाइजर की टनल है. लेकिन वह भी लोगों का इंतजार करती रही. पूरे मेला ग्राउंड में लगे विभिन्न स्टॉल पर लोग भीड़ लगाकर खड़े रहे. कार्यक्रम में 1 से 15 साल तक के बच्चे भी शामिल रहे. सीआरपीएफ के अधिकारी मेले में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की अनिवार्यता होने का दावा करते रहे. लेकिन

पढ़ें- अजमेर: नसीराबाद में 12 नए पॉजिटिव मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 68

ग्रुप वन के कमांडेंट भरत वैष्णव ने बताया कि 1968 में सीआरपीएफ जीसी-1 की स्थापना हुई थी. उसी के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. शहीदों को याद करने के साथ परेड भी आयोजित की गई थी. इसके बाद सीआरपीएफ जीसी-1 के अधिकारियों और जवानों के परिवार के लिए मेले का आयोजन किया गया था. मेले में कोविड-19 को विशेष ध्यान रखा गया है कि, ताकि लोग मास्क लगा कर आएं और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.