ETV Bharat / city

अजमेर: कुलपति रिश्वत कांड में दलाल रणजीत को कोर्ट ने एक दिन के रिमांड पर भेजा - court sent broker on remand

MDS यूनिवर्सिटी के कुलपति रिश्वत कांड में आरोपी दलाल को एसीबी ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट ने आरोपी को 1 दिन की रिमांड पर भेजा है. एसीबी 42 निजी कॉलेजों की पत्रावली की भी जांच कर रही है. न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे निलंबित कुलपति आरपी सिंह की जमानत याचिका पर बुधवार 16 सितंबर को सुनवाई होगी.

vc bribery case,  court sent broker on remand
कुलपति रिश्वत कांड में दलाल रणजीत को कोर्ट ने एक दिन के रिमांड पर भेजा
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 10:52 PM IST

अजमेर. महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के कुलपति रिश्वत कांड में सोमवार को एसीबी की टीम ने आरोपी दलाल रणजीत की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद उसे एसीबी कोर्ट में पेश किया. जहां एसीबी ने कोर्ट से रंजीत का 3 दिन का रिमांड और मांगा. जिस पर कोर्ट ने आरोपी दलाल को 1 दिन के रिमांड पर भेजने के आदेश दिए हैं.

परीक्षा केंद्र बनवाने और कॉलेजों में सीटें बढ़ाने की एवज में मांगी गई थी रिश्वत

पढ़ें: बड़ी खबरः जयपुर में 9 सट्टेबाज गिरफ्तार, 37.5 लाख नगदी समेत 7 करोड़ का हिसाब किताब भी जब्त

वहीं, मामले की जांच कर रहे जयपुर एसीबी के एडिशनल एसपी हिमांशु ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक की जांच में कई तथ्य निकलकर सामने आए हैं. जिस पर अनुसंधान किया जा रहा है. एसीबी ने अब तक लगभग 42 निजी कॉलेजों की पत्रावली की जांच कर रही है. न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे निलंबित कुलपति आरपी सिंह की जमानत याचिका पर बुधवार 16 सितंबर को सुनवाई होगी.

एसीबी ने बताया कि 9 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके अलावा अब तक कोई नया मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है. वहीं, मामले में जांच की जा रही है, किन-किन कॉलेजों से मान्यता को लेकर संपर्क किया गया था, उनसे भी बातचीत की जा रही है और भी नए मामले निकलने की उम्मीद जताई जा रही है. एसीबी ने बताया कि केस के अलग-अलग पहलुओं की भी जांच की जा रही है.

अजमेर. महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के कुलपति रिश्वत कांड में सोमवार को एसीबी की टीम ने आरोपी दलाल रणजीत की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद उसे एसीबी कोर्ट में पेश किया. जहां एसीबी ने कोर्ट से रंजीत का 3 दिन का रिमांड और मांगा. जिस पर कोर्ट ने आरोपी दलाल को 1 दिन के रिमांड पर भेजने के आदेश दिए हैं.

परीक्षा केंद्र बनवाने और कॉलेजों में सीटें बढ़ाने की एवज में मांगी गई थी रिश्वत

पढ़ें: बड़ी खबरः जयपुर में 9 सट्टेबाज गिरफ्तार, 37.5 लाख नगदी समेत 7 करोड़ का हिसाब किताब भी जब्त

वहीं, मामले की जांच कर रहे जयपुर एसीबी के एडिशनल एसपी हिमांशु ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक की जांच में कई तथ्य निकलकर सामने आए हैं. जिस पर अनुसंधान किया जा रहा है. एसीबी ने अब तक लगभग 42 निजी कॉलेजों की पत्रावली की जांच कर रही है. न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे निलंबित कुलपति आरपी सिंह की जमानत याचिका पर बुधवार 16 सितंबर को सुनवाई होगी.

एसीबी ने बताया कि 9 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके अलावा अब तक कोई नया मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है. वहीं, मामले में जांच की जा रही है, किन-किन कॉलेजों से मान्यता को लेकर संपर्क किया गया था, उनसे भी बातचीत की जा रही है और भी नए मामले निकलने की उम्मीद जताई जा रही है. एसीबी ने बताया कि केस के अलग-अलग पहलुओं की भी जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.