अजमेर. महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के कुलपति रिश्वत कांड में सोमवार को एसीबी की टीम ने आरोपी दलाल रणजीत की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद उसे एसीबी कोर्ट में पेश किया. जहां एसीबी ने कोर्ट से रंजीत का 3 दिन का रिमांड और मांगा. जिस पर कोर्ट ने आरोपी दलाल को 1 दिन के रिमांड पर भेजने के आदेश दिए हैं.
पढ़ें: बड़ी खबरः जयपुर में 9 सट्टेबाज गिरफ्तार, 37.5 लाख नगदी समेत 7 करोड़ का हिसाब किताब भी जब्त
वहीं, मामले की जांच कर रहे जयपुर एसीबी के एडिशनल एसपी हिमांशु ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक की जांच में कई तथ्य निकलकर सामने आए हैं. जिस पर अनुसंधान किया जा रहा है. एसीबी ने अब तक लगभग 42 निजी कॉलेजों की पत्रावली की जांच कर रही है. न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे निलंबित कुलपति आरपी सिंह की जमानत याचिका पर बुधवार 16 सितंबर को सुनवाई होगी.
एसीबी ने बताया कि 9 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके अलावा अब तक कोई नया मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है. वहीं, मामले में जांच की जा रही है, किन-किन कॉलेजों से मान्यता को लेकर संपर्क किया गया था, उनसे भी बातचीत की जा रही है और भी नए मामले निकलने की उम्मीद जताई जा रही है. एसीबी ने बताया कि केस के अलग-अलग पहलुओं की भी जांच की जा रही है.