अजमेर. शहर में जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. दावेदारों का पैनल तैयार कर भाजपा ने जीता और टिकाऊ के साथ पार्टी की विचारधारा से जुड़े दावेदारों का सर्वे कराना शुरू कर दिया है. पार्टी ने प्रत्येक चुनाव क्षेत्र से दावेदारों की 3-3 पैनल तैयार किए हैं.
बता दें कि श्रीनगर रोड स्थित एक होटल में अजमेर देहात भाजपा की मंगलवार को बैठक आयोजित हुई. जिसमें टिकट के लिए दावेदारों के पैनल से लेकर वोटिंग होने तक के लिए देहात भाजपा की बैठक में रणनीति तैयार की गई है. साथ ही बैठक के दौरान पदाधिकारियों से दावेदारों को टिकट दिए जाने को लेकर सुझाव भी मांगे गए हैं. इनमें एक परिवार से एक ही टिकट दिए जाने सहित कई तरह के सुझाव मिले हैं.
अजमेर देहात भाजपा अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने बताया कि चुनाव की तैयारियों को लेकर मंगलवार को यह तीसरी बैठक आयोजित की गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि पैनल के लिए जो नाम दावेदारों के सामने आए हैं. इनमें भी जिताऊ टिकाऊ और पार्टी की विचारधारा से जुड़े व्यक्ति को टिकट मिले इसके लिए भी पार्टी की ओर से सर्वे करवाया जा रहा है.
पढ़ें: पायलट के गढ़ में मुरारी लाल मीणा ने संभाला मोर्चा...वर्चस्व की लड़ाई और गुटबाजी बड़ी चुनौती
भूतड़ा ने कहा कि जिले में भाजपा मजबूत है और राज्य सरकार की विफलताओं को मुद्दा बनाकर भाजपा के उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरेंगे. उन्होंने बताया कि पार्टी के टिकट के दावेदारों के पैनल तैयार कर लिए गए हैं, जिन्हें भाजपा प्रदेश मुख्यालय भेजा जाएगा. चुनाव के लिए जिले में नियुक्त प्रभारी अलवर के विधायक संजय शर्मा, पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत सहित शहर भाजपा अध्यक्ष प्रियशील हाड़ा व अजमेर देहात भाजपा के पदाधिकारी और मंडल अध्यक्ष बैठक में मौजूद रहे.