अजमेर. जिले में शुक्रवार को नवनियुक्त नर्सेज सीधी भर्ती 2018 की एनपीएस फॉर्म एम्पलाई आईडी और यूटीबी साथी की सैलरी से संबंधित समस्याओं को लेकर राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष इंसाफ खान के नेतृत्व में जिला कलेक्टर महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा गया.
जिलाध्यक्ष राजेश मीणा के अनुसार पिछले 5 माह से नवनियुक्त नर्सेज के एनपीएस के फार्म एम्पलाई आईडी प्रशासनिक कर्मचारियों की लापरवाही के कारण अभी तक नहीं बन पाई है ना ही सैलरी आई है. इसके अलावा यूटीबी चयनित हुए और एंप्लोई आईडी और सैलरी ड्यूटी भी साथी चयनित नहीं हुए हैं. उनकी भी सैलरी की समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया गया. इसके साथ ही राज्य सरकार की ओर से पूर्व में कार्य कर रहे नर्सेज के लिए 500 रुपय प्रोत्साहन राशि का भी अभी तक भुगतान नहीं किया गया है.
5 माह से वेतन नहीं मिलने से नर्सेज को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं उन्होंने जिला कलेक्टर को चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपते हुए उनकी मांगों पर ध्यान केंद्रित करने की गुहार लगाई है.
जिला कलेक्टर कार्यालय पर पहुंचे कार्यकर्ताओं में संदीप भाकर कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन, सुमोल कुमारी प्रदेश संयोजक नर्सिंग भर्ती 2018, पवन यादव, मनोज मीणा, अर्जुन चौधरी, मुकेश यादव, प्रभा जैमन्त सहित काफी लोग मौजूद रहे.