अजमेर. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या थम नहीं रही है. हर दिन जिले से कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं. साथ ही कोरोना से मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. जिले में शुक्रवार को कोरोना से 14वीं मौत हो गई. वहीं, कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 450 पर पहुंच गया है.
जानकरी के अनुसार शुक्रवार को जेएलएन अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती ब्यावर निवासी 76 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई. जेएलएन मेडिकल कालेज के सहायक प्राचार्य डॉ. संजीव माहेश्वरी ने बताया कि बुजुर्ग को 13 जून को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. बुजुर्ग को निमोनिया के अलावा कैंसर भी था. उन्होंने बताया कि यूरिन में समस्या आने पर उन्हें भर्ती किया गया था. चिकित्सक ने ऑपरेशन से पहले कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
इसके बाद बुजुर्ग का इलाज जारी था. शुक्रवार सुबह 8 बजे के करीब बुजुर्ग ने आखिरी सांस ली. गाइडलाइन के अनुसार बुजुर्ग का अंतिम संस्कार करवाया जा रहा है. डॉ. माहेश्वरी ने बताया कि जेएलएन अस्पताल में कोरोना के 10 मरीज भर्ती हैं. इनमें तीन मरीजों को सांस लेने में तकलीफ थी इसलिए उन्हें ऑक्सीजन पर रखा गया है, जबकि शेष की हालत में सुधार है. इधर, कोविड केयर सेंटर में 55 मरीज भर्ती हैं, जिनका उपचार जारी है.
यह भी पढ़ें. राज्यसभा 'रण': कांग्रेस विधायकों में आपसी मतभेद नहीं, दोनों प्रत्याशी जीतेंगे- टीएस सिंह देव
बता दें कि अजमेर में कोविड-19 के अभी तक 450 मरीज सामने आ चुके हैं. जिले में 21 हजार 630 जांचे अभी तक हो चुकी हैं. इनमें 361 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक भी हो चुके हैं, लेकिन जिले में कोरोना मरीजों के पॉजिटिव मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है.