अजमेर. नगर निगम चुनाव में कांग्रेस में टिकट वितरण से असंतुष्ट कार्यकर्ताओं का गुस्सा अब सड़क पर भी दिखाई पड़ रहा है. कांग्रेस के असंतुष्ट कार्यकर्ताओं ने अजमेर शहर कांग्रेस के अध्यक्ष विजय जैन का पुतला जलाकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. नाराज कार्यकर्ताओं का कहना है कि कांग्रेस नेताओं की आपसी गुटबाजी के चलते टिकट वितरण गलत किया गया, जिसका परिणाम कांग्रेस को चुनाव में भुगतना पड़ा है.
अजमेर में नगर निगम चुनाव में कांग्रेस को स्थानीय नेताओं की आपसी गुटबाजी की वजह से मुंह की खानी पड़ी है. 80 में से कांग्रेस 18 वार्ड ही जीत पाई है. कांग्रेस में गलत टिकट वितरण को लेकर कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है. नाराज कार्यकर्ताओं का आरोप है कि स्थानीय नेताओं की गुट को ध्यान में रखते हुए टिकट वितरण किए गए हैं, जबकि निष्ठावान कार्यकर्ताओं को दरकिनार किया गया है.
जिला परिषद के सामने असंतुष्ट कार्यकर्ताओं ने अजमेर कांग्रेस के वर्तमान अध्यक्ष विजय जैन का पुतला जलाया. असंतुष्ट कार्यकर्ताओं का कहना है कि कांग्रेस की जब नगर निगम में 18 सीटें हैं, बावजूद इसके मेयर पद का प्रत्याशी उतार कर स्थानीय नेता ड्रामा कर रहे हैं. कांग्रेस के नेता यहां एकजुट नहीं हैं और उन्हें लगता है कि वह भाजपा के पार्षद दल में तोड़फोड़ कर लेंगे.