ETV Bharat / city

अजमेर: राहुल गांधी ने वीर तेजाजी महाराज मंदिर में की पूजा-अर्चना

राहुल गांधी अपने दो दिवसीय दौरे पर राजस्थान आए हुए हैं. आज 13 फरवरी को राहुल गांधी अजमेर के सुरसुरा स्थित वीर तेजाजी महाराज मंदिर पहुंचे. राहुल गांधी ने मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान उनके साथ सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी अजय माकन, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा मौजूद थे.

rahul gandhi rajasthan visit,  rahul gandhi news
राहुल गांधी पहुंचे वीर तेजाजी महाराज मंदिर
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 3:59 PM IST

अजमेर. राहुल गांधी अपने दो दिवसीय दौरे पर राजस्थान आए हुए हैं. आज 13 फरवरी को राहुल गांधी अजमेर के सुरसुरा स्थित वीर तेजाजी महाराज मंदिर पहुंचे. राहुल गांधी ने मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान उनके साथ सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी अजय माकन, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा मौजूद थे.

राहुल गांधी पहुंचे वीर तेजाजी महाराज मंदिर

पढे़ं: राहुल गांधी ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे रूपनगढ़ सभा स्थल, CM गहलोत और डोटासरा रहे साथ

मंदिर के पुजारी मनोज सैनी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि राहुल गांधी को पूजा-अर्चना करवाई गई और उसके बाद उन्हें माला और दुप्ट्टा ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. पुजारी ने बताया कि राहुल गांधी ने उनसे मंदिर के इतिहास के बारे में भी पूछा. वीर तेजाजी महाराज के मंदिर में काफी संख्या में किसान दर्शनों के लिए आते हैं. ऐसे में राहुल गांधी की इस मंदिर यात्रा को सांकेतिक रूप से किसान आंदोलन से जोड़कर भी देखा जा रहा है.

राहुल की रैली में मोदी-मोदी

पूजा अर्चना के बाद राहुल गांधी रूपनगढ़ पहुंचे. वहां किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए उन्होंने मोदी सरकार पर जम कर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हम दो हमारे दो की सरकार में किसानों के हितों पर कुठाराघात किया जा रहा है. कृषि कानून से पूंजीपतियों को बढ़ावा दिया जा रहा है. इससे मंडियां खत्म हो जाएंगी. किसानों से सीधा पूंजीपति माल खरीदेंगे, इसमें उन्हें खासा नुकसान होगा. राहुल गांधी की महापंचायत के दौरान कुछ युवाओं ने मोदी-मोदी के नारे भी लगाए.

अजमेर. राहुल गांधी अपने दो दिवसीय दौरे पर राजस्थान आए हुए हैं. आज 13 फरवरी को राहुल गांधी अजमेर के सुरसुरा स्थित वीर तेजाजी महाराज मंदिर पहुंचे. राहुल गांधी ने मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान उनके साथ सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी अजय माकन, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा मौजूद थे.

राहुल गांधी पहुंचे वीर तेजाजी महाराज मंदिर

पढे़ं: राहुल गांधी ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे रूपनगढ़ सभा स्थल, CM गहलोत और डोटासरा रहे साथ

मंदिर के पुजारी मनोज सैनी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि राहुल गांधी को पूजा-अर्चना करवाई गई और उसके बाद उन्हें माला और दुप्ट्टा ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. पुजारी ने बताया कि राहुल गांधी ने उनसे मंदिर के इतिहास के बारे में भी पूछा. वीर तेजाजी महाराज के मंदिर में काफी संख्या में किसान दर्शनों के लिए आते हैं. ऐसे में राहुल गांधी की इस मंदिर यात्रा को सांकेतिक रूप से किसान आंदोलन से जोड़कर भी देखा जा रहा है.

राहुल की रैली में मोदी-मोदी

पूजा अर्चना के बाद राहुल गांधी रूपनगढ़ पहुंचे. वहां किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए उन्होंने मोदी सरकार पर जम कर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हम दो हमारे दो की सरकार में किसानों के हितों पर कुठाराघात किया जा रहा है. कृषि कानून से पूंजीपतियों को बढ़ावा दिया जा रहा है. इससे मंडियां खत्म हो जाएंगी. किसानों से सीधा पूंजीपति माल खरीदेंगे, इसमें उन्हें खासा नुकसान होगा. राहुल गांधी की महापंचायत के दौरान कुछ युवाओं ने मोदी-मोदी के नारे भी लगाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.