अजमेर. राजीव गांधी सेवा केंद्र में अजमेर जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने गुरुवार को जनसुनवाई की. इस दौरान सभी विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी, किशनगढ़ विधायक सुरेश टांक और मसूदा विधायक राकेश पारीक मौजूद रहे. इस दौरान भारी संख्या में संपर्क पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाने वाले लोग इंतजार करते नजर आए.
बता दें कि संपर्क पोर्टल पर शिकायत दर्ज होने के बावजूद जिला प्रशासन पीड़ितों को राहत नहीं दे पा रहा है. वहीं शिकायत खत्म करने या समस्या का निराकरण हुए बिना शिकायत निदान होने का हवाला देकर उल्टा पीड़ितों को परेशान किया जा रहा है.
पीड़ित लोगों का आरोप है कि संपर्क पोर्टल पर दी गई शिकायत का तीन चार महीने बाद भी कोई निराकरण नहीं हो रहा है उल्टा शिकायतकर्ता को फोन करके समस्या का निराकरण किए जाने का हवाला दिया जाता है. जबकि समस्या का निराकरण के बजाय शिकायत को खत्म करने के लिए भी कहा जा रहा है. वहीं जनसुनवाई में आए अधिकांश लोगों की संपर्क पोर्टल को लेकर यही शिकायत रही.
अजमेर नया बाजार से दिनेश जैन ने बताया कि 10 बार संपर्क पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाने के बावजूद भी अतिक्रमण को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. साथ ही रतन लाल गुर्जर ने बताया कि फर्जी दस्तावेज बनवाने को लेकर नगर निगम अधिकारी की शिकायत अगस्त माह में की गई थी. लेकिन ना कोई कार्रवाई हुई और ना ही कोई अधिकारी सुनता है.
केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से ग्राम गोयला से आए तेजाराम कुमार ने 1 माह पहले अपने खेत में पानी का दौरा बंद करने के खिलाफ पड़ोसी की शिकायत की थी. लेकिन शिकायत का कोई निराकरण नहीं हुआ. साथ ही मसूदा विधानसभा क्षेत्र के राता गांव में वार्ड पंच ने चारागाह भूमि में अतिक्रमण कर रहे लोगों की शिकायत सदर थाने में की थी जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की लेकिन आरोपियों को थाने ले जाकर छोड़ दिया गया और कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.