अजमेर. कॉलेज व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2014 के 1248 कुल पदों में शेष रहे 128 पदों के लिए परिणाम जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी 8 दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन RPSC की ओर से कोई संतोषप्रद जवाब नहीं मिल रहा है.
अभ्यर्थी सहदेव गुजराती ने बताया कि कॉलेज व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2014 को 7 वर्ष हो चुके हैं. लेकिन आरपीएससी ने 128 पदों के परिणाम अभी तक जारी नहीं किए हैं. जबकि सरकार ने कई बार आरपीएससी को परिणाम जारी करने के निर्देश दिए हैं. आरपीएससी कई बार संबंधित विभाग को अनुमोदन के लिए लिख चुकी है. विभाग के सक्षम अधिकारी आरपीएससी को अनुमोदन पत्र भेज चुके हैं.
पढ़ें: अगर सरकारी कर्मचारी समय पर काम करते तो प्रशासन गांवों के संग अभियान की जरुरत नहीं पड़ती : सीपी जोशी
गुजराती ने बताया कि 128 पद एसटी/एससी रिजर्व कोटे के हैं. उन्होंने बताया कि 2 माह पहले अभ्यर्थियों को लेटर मिले हैं. लेकिन आरपीएससी ने परिणाम जारी नहीं किया है. पिछले 8 दिन से विभिन्न जिलों से आए अभ्यर्थी आरपीएससी भवन से कुछ दूर धरने पर बैठे हैं. उन्होंने बताया कि भर्ती प्रक्रिया 7 वर्षों से चल रही है. इसमें कई अभ्यर्थियों को 4-4 वर्ष की सर्विस हो चुकी है. बचे हुए अभ्यर्थी आज दिन तक परिणाम का इंतजार ही कर रहे हैं.
पढ़ें: राजस्थान कॉलेज में नमाज विवाद, ABVP ने हनुमान चालीसा का पाठ कर मनाई बिरसा मुंडा की जयंती
अभ्यर्थियों ने आयोग पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने बैकलॉग 153 पद पर चयन सूची जारी करने के लिए आरपीएससी को कई बार निर्देशित किया है. जिसमें 13 जुलाई, 2021 एवं 28 सितंबर, 2021 में निर्देश देकर बैंगलोर के 153 पदों पर चयन सूची जारी करने के लिए आरपीएससी को कहा गया है. बावजूद इसके आरपीएससी मनमानी कर रहा है. अभियार्थी धरना प्रदर्शन के माध्यम से सरकार और आरपीएससी का ध्यान आकर्षित करने में लगे हैं. अभ्यर्थियों ने कहा कि आयोग जल्द परिणाम जारी नहीं करता है तो आमरण अनशन करेंगे.