ETV Bharat / city

कोरोना काल में प्रसाशन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहे शिक्षक : अतिरिक्त कलेक्टर - कोरोना काल में शिक्षको की भुमिका

अजमेर में अतिरिक्त कलेक्टर गजेंद्र सिंह राठौड़ ने कोरोना महामारी में शिक्षकों की भूमिका की सराहना करते हुए उनको साधुवाद ज्ञापित किया है. उन्होंने कहा कि जहां एक ओर पूरा प्रशासन आम जनता को कोरोना से बचाने में जी-जान से जुटा हुआ है. वहीं दूसरी तरफ इन्हीं प्रयासों में शिक्षक भी जिला प्रशासन की जी जान से मदद कर रहे हैं.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, अजमेर समाचार, ajmer news
कलेक्टर ने कहा कि कोरोना काल मे प्रसाशन के साथ कंधे से कंधा मिला कर कार्य कर रहे है शिक्षक
author img

By

Published : May 26, 2021, 5:15 PM IST

अजमेर. अतिरिक्त जिला कलेक्टर गजेंद्र सिंह राठौड़ ने कोरोना महामारी के दौरान शिक्षकों की भूमिका की सराहना करते हुए बुधवार को शिक्षक वर्ग का साधुवाद ज्ञापित किया. इस दौरान राठौर ने कहा कि महामारी के दौर में कोरोना किसी के साथ भी भेदभाव नहीं कर रहा है, पूरा प्रशासन आम जनता को कोरोना से बचाने में जी-जान से जुटा हुआ है.

कलेक्टर ने कहा कि कोरोना काल मे प्रसाशन के साथ कंधे से कंधा मिला कर कार्य कर रहे है शिक्षक

इन्हीं प्रयासों में शिक्षक भी जिला प्रशासन की जी जान से मदद कर रहे हैं. साथ ही राठौड़ ने कहा कि शिक्षकों की ड्यूटी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त होती है. शिक्षा निदेशक का आदेश है की शिक्षकों की ड्यूटी लगाने के लिए जिला कलेक्टर से ड्यूटी आदेश पर हस्ताक्षर करवाए जाएं ताकि शिक्षकों को भी ग्रीष्मकालीन अवकाश में पीएल और अन्य लाभ मिल सके. राठौड़ ने बताया कि इस कठिन वक्त में शिक्षकों को कई तरह की जिम्मेदारी सौंपी जा रही हैं.

जिनमें बी एल ओ डोर टू डोर सर्वे के अलावा शिक्षकों की ड्यूटी पेट्रोल पंप और रेलवे स्टेशन पर भी लगाई जा रही है. वहीं, लॉकडाउन के दौरान कई पेट्रोल पंप संचालक तय समय अवधि के बाद भी लोगों को पेट्रोल बेच रहे हैं. ऐसे में शिक्षक पेट्रोल पंप पर आने वाले ग्राहकों का रिकॉर्ड दर्ज कर रहे हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि समय अवधि पूर्ण होने के बाद भी पेट्रोल पंप मालिक किस कारण से पेट्रोल बेच रहे हैं. इसके साथ ही रेलवे स्टेशन पर बाहर से आने वाले लोगों का भी पूरा ब्यौरा शिक्षकों की ओर से दर्ज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Special: महामारी के बीच राहत की खबर, लॉकडाउन की सख्ती का दिखा असर...पखवाड़े भर में संक्रमितों की संख्या 4 गुना घटी

वहीं, शिक्षक बाहर से आने वाले यात्रियों से उनका नाम मोबाइल फोन नंबर पता सहित अन्य जानकारी पूछ कर नोट कर रहे हैं, ताकि इन लोगों को होम आइसोलेट किया जा सके. इसके साथ ही कई शिक्षक कलेक्ट्रेट कार्यालय में भी ड्यूटी दे रहे हैं, इसके अलावा सावित्री स्कूल में भी शिक्षकों की ड्यूटी जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से लगाई गई है.जो यह सभी शिक्षक होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के स्वास्थ्य संबंधी हाल-चाल का पता कर रहे हैं. वे सिर्फ शहरी क्षेत्रों में ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिक्षकों की ओर से पूरी निष्ठा के साथ ड्यूटी दी जा रही है, उन्होंने कहा कि उनका इस तरह से कर्तव्यनिष्ठ होकर अपनी ड्यूटी पूरी करना सच में तारीफ के काबिल है.

अजमेर. अतिरिक्त जिला कलेक्टर गजेंद्र सिंह राठौड़ ने कोरोना महामारी के दौरान शिक्षकों की भूमिका की सराहना करते हुए बुधवार को शिक्षक वर्ग का साधुवाद ज्ञापित किया. इस दौरान राठौर ने कहा कि महामारी के दौर में कोरोना किसी के साथ भी भेदभाव नहीं कर रहा है, पूरा प्रशासन आम जनता को कोरोना से बचाने में जी-जान से जुटा हुआ है.

कलेक्टर ने कहा कि कोरोना काल मे प्रसाशन के साथ कंधे से कंधा मिला कर कार्य कर रहे है शिक्षक

इन्हीं प्रयासों में शिक्षक भी जिला प्रशासन की जी जान से मदद कर रहे हैं. साथ ही राठौड़ ने कहा कि शिक्षकों की ड्यूटी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त होती है. शिक्षा निदेशक का आदेश है की शिक्षकों की ड्यूटी लगाने के लिए जिला कलेक्टर से ड्यूटी आदेश पर हस्ताक्षर करवाए जाएं ताकि शिक्षकों को भी ग्रीष्मकालीन अवकाश में पीएल और अन्य लाभ मिल सके. राठौड़ ने बताया कि इस कठिन वक्त में शिक्षकों को कई तरह की जिम्मेदारी सौंपी जा रही हैं.

जिनमें बी एल ओ डोर टू डोर सर्वे के अलावा शिक्षकों की ड्यूटी पेट्रोल पंप और रेलवे स्टेशन पर भी लगाई जा रही है. वहीं, लॉकडाउन के दौरान कई पेट्रोल पंप संचालक तय समय अवधि के बाद भी लोगों को पेट्रोल बेच रहे हैं. ऐसे में शिक्षक पेट्रोल पंप पर आने वाले ग्राहकों का रिकॉर्ड दर्ज कर रहे हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि समय अवधि पूर्ण होने के बाद भी पेट्रोल पंप मालिक किस कारण से पेट्रोल बेच रहे हैं. इसके साथ ही रेलवे स्टेशन पर बाहर से आने वाले लोगों का भी पूरा ब्यौरा शिक्षकों की ओर से दर्ज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Special: महामारी के बीच राहत की खबर, लॉकडाउन की सख्ती का दिखा असर...पखवाड़े भर में संक्रमितों की संख्या 4 गुना घटी

वहीं, शिक्षक बाहर से आने वाले यात्रियों से उनका नाम मोबाइल फोन नंबर पता सहित अन्य जानकारी पूछ कर नोट कर रहे हैं, ताकि इन लोगों को होम आइसोलेट किया जा सके. इसके साथ ही कई शिक्षक कलेक्ट्रेट कार्यालय में भी ड्यूटी दे रहे हैं, इसके अलावा सावित्री स्कूल में भी शिक्षकों की ड्यूटी जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से लगाई गई है.जो यह सभी शिक्षक होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के स्वास्थ्य संबंधी हाल-चाल का पता कर रहे हैं. वे सिर्फ शहरी क्षेत्रों में ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिक्षकों की ओर से पूरी निष्ठा के साथ ड्यूटी दी जा रही है, उन्होंने कहा कि उनका इस तरह से कर्तव्यनिष्ठ होकर अपनी ड्यूटी पूरी करना सच में तारीफ के काबिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.