अजमेर. नवंबर का महीना और ठंड ने अपनी चहल कदमी दिखाना शुरू कर दिया है. पिछले 2 दिनों से मौसम में परिवर्तन देखा जा रहा है. वहीं मंगलवार को तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम काफी ठंडा में खुशनुमा हो गया है. मौसम में परिवर्तन होने के बाद बीमारियों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. जिस तरह से एकदम मौसम में परिवर्तन हुआ है, उसको देखते हुए सर्दी-खांसी, जुकाम और बुखार जैसी शिकायतें भी अब सामने आने लगी है.
आनासागर चौपाटी के चारों ओर धुंध ही धुंध नजर आ रही है. ऐसा लग रहा हो बादल जमी पर उतर आए हो. वहीं आसपास के शहरों में मौसम परिवर्तन के बाद बारिश का दौर भी शुरू हो चुका है, जिसके कारण आसपास के इलाकों में सर्दी की बढ़ोतरी भी देखी जा रही है. अब ऐसे में मौसम में गिरावट के बाद ठंड से लोगों की कपकपी छूटने लगी है. बता दें कि इस बार कयास लगाया जा रहा है कि ठंड काफी अधिक होगी.
मौसम में परिवर्तन के बाद बड़ा बीमारियों का खतरा
प्रदेश में जिस तरह से कोविड-19 का खतरा लगातार बना हुआ है, उसको देखते हुए लोगों को ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि मौसम में बदलाव आया है. वहीं बीमारियों का ग्राफ भी अब बढ़ता ही जा रहा है. सर्दी, जुकाम और बुखार जैसी बीमारियों पर सभी को ध्यान देने की जरूरत है. वही रचित कच्छावा ने जानकारी देते हुए बताया कि एकदम मौसम में परिवर्तन हुआ है, जिसके कारण शहर वासियों की कप कपि छूट चुकी है.
यह भी पढ़ें- नहीं रहा राजस्थान की राजनीति का 'मास्टर', सुजानगढ़ में आज होगा अंतिम संस्कार
अंकुर सोनी ने बताया कि मौसम में परिवर्तन के बाद आनासागर झील में पक्षी भी चहल कदमी करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि आसपास के इलाकों में बारिश के बाद एकदम मौसम में करवट ली है, जिसके बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई है. इसको देखते हुए लोगों को एहतियात बरतने की ज्यादा आवश्यकता है.