ETV Bharat / city

अजमेर को बड़ी सौगात...CM गहलोत ने करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का किया वर्चुअल लोकार्पण

author img

By

Published : Dec 18, 2020, 5:02 PM IST

राजस्थान में गहलोत सरकार के 2 वर्ष पूरे हो गए हैं. ऐसे में सरकार अपनी उपलब्धियां गिनवा रही है. इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने अजमेर के लिए करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण किया है.

cm inaugurates virtual development work in ajmer
सीएम ने अजमेर में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का किया वर्चुअल लोकार्पण

अजमेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को आज कई सौगात दी है. गहलोत ने विभिन्न विभागों के मंत्रियों के साथ मिलकर प्रदेश के 33 जिलों में हुए विकास कार्यों का लोकार्पण किया. इस कड़ी में अजमेर में 313 करोड़ की लागत से बने अजमेर सरस डेयरी के नए संयंत्र का भी लोकार्पण किया गया है. लोकार्पण के दौरान डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी, कलेक्टर, आईजी हवा सिंह घुमरिया, सांसद भागीरथ चौधरी, अजमेर दक्षिण से विधायक अनिता भदेल, पूर्व विधायक श्रीगोपाल बाहेती सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

सीएम ने अजमेर में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का किया वर्चुअल लोकार्पण

बता दें कि डेयरी के नए सयंत्र का शिलान्यास वसुंधरा सरकार के समय हुआ था. नए अत्याधुनिक संयंत्र के निर्माण के बाद अब इसका लोकार्पण सीएम अशोक गहलोत ने किया है. डेयरी के नए संयंत्र के लोकार्पण को लेकर अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी काफी खुश नजर आए. दरसल अजमेर जिला राज्य में दुग्ध उत्पादन में नंबर दो स्थान पर है. ऐसे में यह चौधरी के ही प्रयास थे कि आज अजमेर के पशुपालकों को भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए नया अत्याधुनिक संयंत्र सौगात के रूप में मिला है.

यह भी पढ़ें- मिनट-टू-मिनट कार्यक्रमः सरकार के दो साल पूरे, प्रदेश को आज मिलेंगी ये नई सौगातें

वहीं विकास कार्यों के लोकार्पण के कार्यक्रम से कांग्रेसी खुश नजर आए. अजमेर लोकसभा सांसद भागीरथ चौधरी ने गहलोत सरकार पर तंज कसने में कोई कसर नहीं छोड़ी. चौधरी ने कहा कि गहलोत सरकार ने 2 वर्षों में कुछ नहीं किया. जनता से किए गए वादे भी पूरे नहीं किए. उन्होंने कहा कि किसानों का ऋण माफ नहीं किया गया. बिजली के दाम बढ़ाकर आमजन पर भार डाला गया है. उन्होंने कहा कि सरकार बेमतलब ढिंढोरा पीट रही है, जबकि कई विकास कार्यों एवं योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए केंद्र ने पैसा राज्य सरकार को दिया है.

2022 तक प्रदेश में हर गांव ढाणी में रहने वाले लोगों के घरों में नल के साथ जल पहुंचाने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपना देखा है. उसके तहत राज्य सरकार को पैसा भी दिया है, लेकिन राज्य सरकार ने इस दिशा में कोई काम नहीं किया है. चौधरी ने कहा कि अजमेर सरस डेयरी के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी के बुलावे पर मुझे आना पड़ा है.

यह भी पढ़ें- बेनीवाल का आरोप: गहलोत-वसुंधरा का गठजोड़ कर रहा प्रदेश का बंटाधार, PM से की दोनों के नार्को टेस्ट की मांग

कांग्रेस से पूर्व विधायक गोपाल बाहेती ने गहलोत सरकार का गुणगान करते हुए कहा कि 2 वर्षों में प्रदेश को गहलोत सरकार ने सुशासन दिया है. कोरोना काल में सरकार ने बेहतर प्रबंधन किए हैं. बाहेती ने कहा कि गहलोत सरकार की सबसे बड़ी कामयाबी है कि कोरोना के बावजूद सरकार ने प्रदेश में विकास को निरंतरता दी. केंद्र में भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए बाहेती ने कहा कि मोदी सरकार को महंगाई और पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों पर नियंत्रण करना चाहिए. साथ ही किसान विरोधी कानून को मोदी सरकार को वापस लिना चाहिए. उन्होंने कहा कि अजमेर जिले में केकड़ी से विधायक और सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. रघु शर्मा जिले का पूरा ख्याल रख रहे हैं.

इन विकास कार्यों का हुआ वर्चुअल लोकार्पण...

  • अजमेर सरस डेयरी के नए अत्याधुनिक संयंत्र
  • बांडी नदी रिवर फ्रंट
  • देवनारायण छात्रावास
  • खोड़ा गणेश रीको इंडस्ट्रियल एरिया
  • जेएलएन मेडिकल कॉलेज, अस्पताल एवं जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत 10 से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया.
  • निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए 15 विकास कार्यों का लोकार्पण

अजमेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को आज कई सौगात दी है. गहलोत ने विभिन्न विभागों के मंत्रियों के साथ मिलकर प्रदेश के 33 जिलों में हुए विकास कार्यों का लोकार्पण किया. इस कड़ी में अजमेर में 313 करोड़ की लागत से बने अजमेर सरस डेयरी के नए संयंत्र का भी लोकार्पण किया गया है. लोकार्पण के दौरान डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी, कलेक्टर, आईजी हवा सिंह घुमरिया, सांसद भागीरथ चौधरी, अजमेर दक्षिण से विधायक अनिता भदेल, पूर्व विधायक श्रीगोपाल बाहेती सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

सीएम ने अजमेर में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का किया वर्चुअल लोकार्पण

बता दें कि डेयरी के नए सयंत्र का शिलान्यास वसुंधरा सरकार के समय हुआ था. नए अत्याधुनिक संयंत्र के निर्माण के बाद अब इसका लोकार्पण सीएम अशोक गहलोत ने किया है. डेयरी के नए संयंत्र के लोकार्पण को लेकर अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी काफी खुश नजर आए. दरसल अजमेर जिला राज्य में दुग्ध उत्पादन में नंबर दो स्थान पर है. ऐसे में यह चौधरी के ही प्रयास थे कि आज अजमेर के पशुपालकों को भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए नया अत्याधुनिक संयंत्र सौगात के रूप में मिला है.

यह भी पढ़ें- मिनट-टू-मिनट कार्यक्रमः सरकार के दो साल पूरे, प्रदेश को आज मिलेंगी ये नई सौगातें

वहीं विकास कार्यों के लोकार्पण के कार्यक्रम से कांग्रेसी खुश नजर आए. अजमेर लोकसभा सांसद भागीरथ चौधरी ने गहलोत सरकार पर तंज कसने में कोई कसर नहीं छोड़ी. चौधरी ने कहा कि गहलोत सरकार ने 2 वर्षों में कुछ नहीं किया. जनता से किए गए वादे भी पूरे नहीं किए. उन्होंने कहा कि किसानों का ऋण माफ नहीं किया गया. बिजली के दाम बढ़ाकर आमजन पर भार डाला गया है. उन्होंने कहा कि सरकार बेमतलब ढिंढोरा पीट रही है, जबकि कई विकास कार्यों एवं योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए केंद्र ने पैसा राज्य सरकार को दिया है.

2022 तक प्रदेश में हर गांव ढाणी में रहने वाले लोगों के घरों में नल के साथ जल पहुंचाने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपना देखा है. उसके तहत राज्य सरकार को पैसा भी दिया है, लेकिन राज्य सरकार ने इस दिशा में कोई काम नहीं किया है. चौधरी ने कहा कि अजमेर सरस डेयरी के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी के बुलावे पर मुझे आना पड़ा है.

यह भी पढ़ें- बेनीवाल का आरोप: गहलोत-वसुंधरा का गठजोड़ कर रहा प्रदेश का बंटाधार, PM से की दोनों के नार्को टेस्ट की मांग

कांग्रेस से पूर्व विधायक गोपाल बाहेती ने गहलोत सरकार का गुणगान करते हुए कहा कि 2 वर्षों में प्रदेश को गहलोत सरकार ने सुशासन दिया है. कोरोना काल में सरकार ने बेहतर प्रबंधन किए हैं. बाहेती ने कहा कि गहलोत सरकार की सबसे बड़ी कामयाबी है कि कोरोना के बावजूद सरकार ने प्रदेश में विकास को निरंतरता दी. केंद्र में भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए बाहेती ने कहा कि मोदी सरकार को महंगाई और पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों पर नियंत्रण करना चाहिए. साथ ही किसान विरोधी कानून को मोदी सरकार को वापस लिना चाहिए. उन्होंने कहा कि अजमेर जिले में केकड़ी से विधायक और सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. रघु शर्मा जिले का पूरा ख्याल रख रहे हैं.

इन विकास कार्यों का हुआ वर्चुअल लोकार्पण...

  • अजमेर सरस डेयरी के नए अत्याधुनिक संयंत्र
  • बांडी नदी रिवर फ्रंट
  • देवनारायण छात्रावास
  • खोड़ा गणेश रीको इंडस्ट्रियल एरिया
  • जेएलएन मेडिकल कॉलेज, अस्पताल एवं जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत 10 से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया.
  • निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए 15 विकास कार्यों का लोकार्पण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.