अजमेर. अजमेर संभाग के सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय (SPCGCA) में छात्र संघ चुनाव के परिणाम जारी होने से पहले कॉलेज के बाहर छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. इसके बाद एबीवीपी और निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों के बीच हाथापाई और लात-घूंसे चले. मामला बिगड़ता देख पुलिस ने लाठियां फटकार कर छात्रों को खदेड़ा. छात्र संगठनों के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने (Student Union Election Result) दखल देकर मामला शांत करवाया.
अजमेर में संभाग का सबसे बड़ा और सबसे पुराना सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के परिणाम (Clash outside Prithviraj College in Ajmer) को लेकर उत्सुकता बनी हुई थी. अजमेर संभाग के सभी कॉलेज कैंपस में सबसे ज्यादा मतदाता अजमेर में सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में हैं. महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद को लेकर 5 उम्मीदवार हैं. इनमें एबीवीपी और एनएसयूआई समेत तीन निर्दलीय उम्मीदवार भी हैं. जिसमें से एबीवीपी से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुरेंद्र गुर्जर ने जीत हासिल की है.
पढ़ें. बीकानेर के डूंगर कॉलेज में लहराया परचम, NSUI के हरीराम जीते
ऐसे हुआ हंगामा: चुनाव परिणामों का इंतजार कर रहे प्रत्याशी और समर्थक बड़ी संख्या में कॉलेज से 500 मीटर की दूरी पर जुटे हुए थे. कॉलेज के बाहर कई बार समर्थकों के बीच गहमागहमी का माहौल रहा. वहीं कई बार समर्थकों के बीच (Ajmer SPCGC election) झड़पें भी हुई. इन सबके बीच 4:00 बजे सेंट एंसलम स्कूल के समीप अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी राजपाल सिंह शेखावत और एबीवीपी से अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी सुरेंद्र गुर्जर के समर्थकों के बीच भिड़ंत हो गई. दोनों गुटों के समर्थक के बीच हाथापाई और लात-घूंसे तक चले. भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस ने लाठियां फटकार कर समर्थकों को खदेड़ा. वहीं समर्थकों के बीच वरिष्ठ छात्र नेताओं ने दखल देकर मामला शांत करवाया.
एबीवीपी ने लहराया परचम: सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के चुनाव में एबीवीपी ने परचम लहराया है. एबीवीपी से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुरेंद्र गुर्जर ने जीत हासिल की है. वहीं, एबीवीपी की भावना भाटी उपाध्यक्ष, निर्दलीय महासचिव सृष्टि गोड़, एबीवीपी संयुक्त सचिव भावना हरपलानी जीते.