ETV Bharat / city

Special: रेस्तरां पर भारत-चीन तनाव का असर, किसी ने बदला लुक... तो कोई परोस रहा देसी चाइनीज फूड - india china clash

पूर्वी लद्दाख में चल रहे भारत-चीन तनाव के कारण देश में चीनी सामनों से लेकर कई एप को बैन कर दिया गया. अब इसका असर खाने पर भी पड़ने लगा हैं. अजमेर के अधिकतर रेस्टोरेंट में अब चीनी वस्तुओं को हटा दिया गया है. इतना ही नहीं यहां के रेस्तरां में चाइनीज फूड को देसी स्टाइल में बनाया और परोसा जा रहा है.

चाइनीज फूड इन इंडियन स्टाइल, ajmer latest news, ajmer news in hindi
देसी स्टाइल में बनाया जा रहा चाइनीज फूड
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 3:37 PM IST

अजमेर. कोरोना महामारी के चलते रेस्टोरेंट व्यवसाय पर काफी बुरा असर पड़ा है. ग्राहक अभी भी रेस्टोरेंट में जाने और खाने से कतरा रहे हैं. इसमें ज्यादातर रेस्टोरेंट ने होम डिलीवरी देना शुरू कर दिया है. इस बीच गलवान में हुई घटना के बाद चीनी व्यजंनों के लिए रेस्टोरेंट को मिलने वाले ऑर्डर भी बंद हो गए. ऐसे में कई रेस्टोरेंट संचालकों ने अपने रेस्टोरेंट से चीनी समान और अन्य उत्पाद ही हटा लिए हैं.

देसी स्टाइल में बनाया जा रहा चाइनीज फूड

'भारतीय संस्कृति में ढले रेस्तरां'

पीएम नरेंद्र मोदी के 'लोकल के लिए वोकल' नारे का असर रेस्टोरेंट्स पर देखने को मिल रहा है. गलवान में हुई घटना का भी खासा असर रेस्टोरेंट व्यवसाय पर पड़ा है. कई रेस्टोरेंट संचालकों ने अपने रेस्टोरेंट की सजावट में चाइनीज उत्पाद का उपयोग कर रखा था. अजमेर में इंडिया मोटर चौराहे पर स्थित एक रेस्टोरेंट मालिक कवल प्रकाश किशनानी ने अपने रेस्टोरेंट का लुक चाइनीज सुपर फास्ट ट्रेन 'मैगलेव' की तरह कर रखा था. लेकिन भारत-चीन में बिगड़ते रिश्तों के चलते उन्होंने रेस्तरां का लुक इंडियन ट्रैन 'पैलेस ऑन व्हील' की तरह कर दिया है.

चाइनीज फूड इन इंडियन स्टाइल, ajmer latest news, ajmer news in hindi
पैलेस ऑन व्हील की तर्ज पर सजाई गई ट्रेन

लॉकडाउन से पहले तक चीनी व्यंजनों की डिमांड रेस्टोरेंट में रहती थी. लेकिन कोरोना की वजह से रेस्टोरेंट व्यवसाय अब बुरे दौर से गुजर रहा है. वहीं आर्थिक संकट से निकलने के लिए कई रेस्टोरेंट संचालकों ने डिमांड पर खाना तैयार कर घरों तक पहुंचना शुरू कर दिया है. अजमेर में अधिकृत चीनी खाने के लिए कोई रेस्टोरेंट नहीं है. अधिकांश रेस्टोरेंटस ने फेमस वेज और नॉनवेज के कुछ व्यंजन अपने मेनू में जोड़ रखे हैं.

यह भी पढे़ें : राजस्थान में ब्यूरोक्रेसी का पोस्टमार्टम, किसको क्या मिला और किसने क्या खोया, यहां जानिए...

'कई रेस्टोरेंट्स ने चीनी सामान का किया बहिष्कार'

इतना ही नहीं ग्राहकों की बैठने की व्यवस्था में भी परिवर्तन कर दिया. गलवान की घटना के बाद किशनानी ने अपने रेस्टोरेंट से बचे हुए चीन के उत्पाद भी हटा दिए और स्वदेशी समान खरीदने और बेचने का मानस बना लिया.

चाइनीज फूड इन इंडियन स्टाइल, ajmer latest news, ajmer news in hindi
रेस्टोरेंट की चाइनीज सजावट बदलकर बनाया गया देसी

रेस्टोरेंट मालिक कंवल प्रकाश किशनानी बताते हैं कि रेस्टोरेंट में चाइनीज व्यंजन के लिए चीन की कोई खाद्य सामग्री इस्तेमाल नहीं की जाती, बल्कि उसे भारतीय खाद्य सामग्री से तैयार किया जाता है. उन्होंने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के लोकल के लिए वोकल के नारे को समर्थन देते हुए उन्होंने रेस्टोरेंट में केवल भारत में निर्मित वस्तुओं और खाद्य सामग्रियों के इस्तेमाल का निर्णय लिया है.

इंडिया मोटर सर्किल के समीप ही एक फेमस रेस्टोरेंट चलाने वाले विक्रम सिंह राठौड़ बताते हैं कि अनलॉक के बाद रेस्टोरेंट में कोविड -19 को लेकर पूरी एहतियात बरती जा रही है. राठौड़ ने बताया कि रेस्टोरेंट में खाने की सेल में कुछ इजाफा हुआ है.

चाइनीज फूड इन इंडियन स्टाइल, ajmer latest news, ajmer news in hindi
अजमेर का एक रेस्टोरेंट

'भारत में ही बनती है अधिकतर चाइनीज फूड की खाद्य सामग्री'

उन्होंने बताया कि चाइनीज फूड के प्रति लोगों में कोई ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला है. इसका कारण है कि चाइनीज फूड के लिए आवश्यक खाद्य सामाग्री भारत मे ही निर्मित होती है. वहीं सॉस रेस्टोरेंट के ट्रेंड शेफ ही बना लेते है. ऐसे में गलवान कई घटना के बाद चाइनीज उत्पादों को लेकर लोगों का रवैया बदला है. लेकिन चाइनीज फ़ूड को लेकर लोगों में किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं है.

यह भी पढे़ं : 'इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के लिए हल्दी और केसर युक्त दूध बनाया जा रहा है'

'नो डिमांड नो सप्लाई'

जयपुर स्थित एक अन्य रेस्तरां के मैनेजर अमित बताते हैं कि लॉकडाउन में रेस्तरां बंद थे. वहीं अनलॉक के बाद भी रेस्तरां में आकर खाने से लोग कतरा रहे हैं. कुछ लोग आते है तो भी वो चाइनीज फ़ूड की डिमांड नहीं करते हैं. ऐसे में डिमांड ही नहीं है, तो चाइनीज फ़ूड भी रेस्तरां में नहीं बन रहा है.

चाइनीज फूड इन इंडियन स्टाइल, ajmer latest news, ajmer news in hindi
बैठने की व्यवस्था में किया गया है परिवर्तन

अजमेर में पीएम नरेंद्र मोदी के 'लोकल के लिए वोकल' के नारे से शुरू हुआ असर देखने को मिल रहा है. लोग स्वदेशी उत्पादों और खाद्य सामग्री में ज्यादा रुचि दिखाने लगे हैं. यही वजह है कि इसका असर रेस्टोरेंट में बनने वाले चाइनीस व्यंजनों पर भी पड़ा है. हालांकि कई रेस्टोरेंट ने चाइनीज फूड को देसी स्टाइल में बनाना शुरू कर दिया है.

अजमेर. कोरोना महामारी के चलते रेस्टोरेंट व्यवसाय पर काफी बुरा असर पड़ा है. ग्राहक अभी भी रेस्टोरेंट में जाने और खाने से कतरा रहे हैं. इसमें ज्यादातर रेस्टोरेंट ने होम डिलीवरी देना शुरू कर दिया है. इस बीच गलवान में हुई घटना के बाद चीनी व्यजंनों के लिए रेस्टोरेंट को मिलने वाले ऑर्डर भी बंद हो गए. ऐसे में कई रेस्टोरेंट संचालकों ने अपने रेस्टोरेंट से चीनी समान और अन्य उत्पाद ही हटा लिए हैं.

देसी स्टाइल में बनाया जा रहा चाइनीज फूड

'भारतीय संस्कृति में ढले रेस्तरां'

पीएम नरेंद्र मोदी के 'लोकल के लिए वोकल' नारे का असर रेस्टोरेंट्स पर देखने को मिल रहा है. गलवान में हुई घटना का भी खासा असर रेस्टोरेंट व्यवसाय पर पड़ा है. कई रेस्टोरेंट संचालकों ने अपने रेस्टोरेंट की सजावट में चाइनीज उत्पाद का उपयोग कर रखा था. अजमेर में इंडिया मोटर चौराहे पर स्थित एक रेस्टोरेंट मालिक कवल प्रकाश किशनानी ने अपने रेस्टोरेंट का लुक चाइनीज सुपर फास्ट ट्रेन 'मैगलेव' की तरह कर रखा था. लेकिन भारत-चीन में बिगड़ते रिश्तों के चलते उन्होंने रेस्तरां का लुक इंडियन ट्रैन 'पैलेस ऑन व्हील' की तरह कर दिया है.

चाइनीज फूड इन इंडियन स्टाइल, ajmer latest news, ajmer news in hindi
पैलेस ऑन व्हील की तर्ज पर सजाई गई ट्रेन

लॉकडाउन से पहले तक चीनी व्यंजनों की डिमांड रेस्टोरेंट में रहती थी. लेकिन कोरोना की वजह से रेस्टोरेंट व्यवसाय अब बुरे दौर से गुजर रहा है. वहीं आर्थिक संकट से निकलने के लिए कई रेस्टोरेंट संचालकों ने डिमांड पर खाना तैयार कर घरों तक पहुंचना शुरू कर दिया है. अजमेर में अधिकृत चीनी खाने के लिए कोई रेस्टोरेंट नहीं है. अधिकांश रेस्टोरेंटस ने फेमस वेज और नॉनवेज के कुछ व्यंजन अपने मेनू में जोड़ रखे हैं.

यह भी पढे़ें : राजस्थान में ब्यूरोक्रेसी का पोस्टमार्टम, किसको क्या मिला और किसने क्या खोया, यहां जानिए...

'कई रेस्टोरेंट्स ने चीनी सामान का किया बहिष्कार'

इतना ही नहीं ग्राहकों की बैठने की व्यवस्था में भी परिवर्तन कर दिया. गलवान की घटना के बाद किशनानी ने अपने रेस्टोरेंट से बचे हुए चीन के उत्पाद भी हटा दिए और स्वदेशी समान खरीदने और बेचने का मानस बना लिया.

चाइनीज फूड इन इंडियन स्टाइल, ajmer latest news, ajmer news in hindi
रेस्टोरेंट की चाइनीज सजावट बदलकर बनाया गया देसी

रेस्टोरेंट मालिक कंवल प्रकाश किशनानी बताते हैं कि रेस्टोरेंट में चाइनीज व्यंजन के लिए चीन की कोई खाद्य सामग्री इस्तेमाल नहीं की जाती, बल्कि उसे भारतीय खाद्य सामग्री से तैयार किया जाता है. उन्होंने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के लोकल के लिए वोकल के नारे को समर्थन देते हुए उन्होंने रेस्टोरेंट में केवल भारत में निर्मित वस्तुओं और खाद्य सामग्रियों के इस्तेमाल का निर्णय लिया है.

इंडिया मोटर सर्किल के समीप ही एक फेमस रेस्टोरेंट चलाने वाले विक्रम सिंह राठौड़ बताते हैं कि अनलॉक के बाद रेस्टोरेंट में कोविड -19 को लेकर पूरी एहतियात बरती जा रही है. राठौड़ ने बताया कि रेस्टोरेंट में खाने की सेल में कुछ इजाफा हुआ है.

चाइनीज फूड इन इंडियन स्टाइल, ajmer latest news, ajmer news in hindi
अजमेर का एक रेस्टोरेंट

'भारत में ही बनती है अधिकतर चाइनीज फूड की खाद्य सामग्री'

उन्होंने बताया कि चाइनीज फूड के प्रति लोगों में कोई ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला है. इसका कारण है कि चाइनीज फूड के लिए आवश्यक खाद्य सामाग्री भारत मे ही निर्मित होती है. वहीं सॉस रेस्टोरेंट के ट्रेंड शेफ ही बना लेते है. ऐसे में गलवान कई घटना के बाद चाइनीज उत्पादों को लेकर लोगों का रवैया बदला है. लेकिन चाइनीज फ़ूड को लेकर लोगों में किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं है.

यह भी पढे़ं : 'इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के लिए हल्दी और केसर युक्त दूध बनाया जा रहा है'

'नो डिमांड नो सप्लाई'

जयपुर स्थित एक अन्य रेस्तरां के मैनेजर अमित बताते हैं कि लॉकडाउन में रेस्तरां बंद थे. वहीं अनलॉक के बाद भी रेस्तरां में आकर खाने से लोग कतरा रहे हैं. कुछ लोग आते है तो भी वो चाइनीज फ़ूड की डिमांड नहीं करते हैं. ऐसे में डिमांड ही नहीं है, तो चाइनीज फ़ूड भी रेस्तरां में नहीं बन रहा है.

चाइनीज फूड इन इंडियन स्टाइल, ajmer latest news, ajmer news in hindi
बैठने की व्यवस्था में किया गया है परिवर्तन

अजमेर में पीएम नरेंद्र मोदी के 'लोकल के लिए वोकल' के नारे से शुरू हुआ असर देखने को मिल रहा है. लोग स्वदेशी उत्पादों और खाद्य सामग्री में ज्यादा रुचि दिखाने लगे हैं. यही वजह है कि इसका असर रेस्टोरेंट में बनने वाले चाइनीस व्यंजनों पर भी पड़ा है. हालांकि कई रेस्टोरेंट ने चाइनीज फूड को देसी स्टाइल में बनाना शुरू कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.