ETV Bharat / city

सावधान! सोशल साइट पर नौकरी ढूंढ रहे युवक के साथ ठगी

अजमेर में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. यहां पर एक युवक सोशल साइट पर नौकरी के लिए अपना रिज्यूम सेंड किया. ऐसे में ठग ने अपनी बातों में उलझाकर युवक के साथ 20 हजार रुपए से अधिक की ठगी कर ली.

Online fraud  ajmer latest news  rajasthan latest news  crime news  अजमेर की ताजा खबरें  social site  fraud
नौकरी ढूंढ रहे युवक के साथ ठगी
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 4:09 PM IST

अजमेर. अलवर गेट थाना क्षेत्र अंतर्गत नाका मदार निवासी एक युवक को ठगों ने ऑनलाइन नौकरी का झांसा देकर अपना शिकार बना लिया. पीड़ित युवक ने मामले की शिकायत अलवर गेट थाने में दर्ज करवा दी है.

पीड़ित राजेंद्र कुमार ने बताया, बेरोजगार होने के नाते नौकरी की तलाश कर रहे थे. इसी दौरान ऑनलाइन जॉब के लिए एक सोशल साइट की वेबसाइट पर अपना रिज्यूम भेज दिया. किसी अज्ञात शख्स ने उन्हें वेबसाइट के नाम से लिंक भेजकर रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा. इसके बाद उसने 50 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस जमा करवाने पर उन्हें ICICI Bank में नौकरी दिलवाने का झांसा दिया.

नौकरी ढूंढ रहे युवक के साथ ठगी

राजेंद्र ने उस अज्ञात शख्स की ओर से भेजे गए लिंक पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन किया. तब ठग ने पीड़ित से 50 रुपए फीस डेबिट कार्ड के जरिए जमा करने के लिए कहा. इस पर राजेंद्र ने अपने एटीएम की डिटेल्स डालकर तीन बार ट्रांजेक्शन की कोशिश की, लेकिन तीनों बार यह कोशिश असफल हो गई.

यह भी पढ़ें: साइबर क्राइम: 71 साल के बुजुर्ग से 1 करोड़ 45 लाख रुपए की ठगी, 2 गिरफ्तार

जब पीड़ित ने अपना एकाउंट चेक किया तो उसके Account से करीब 3,400 रुपए कट चुके थे. उसने इसकी शिकायत ठग से की तो उसने कहा, यह सरवर डाउन की वजह से गड़बड़ी हुई है. मैं आपके पैसे आपके एकाउंट में वापस ट्रांसफर कर दूंगा. राजेंद्र उसकी बातों में आ गया और ठग ने पीड़ित को एक और लिंक यह कहकर भेजा कि इससे आपके खाते का वेरिफिकेशन हो जाएगा और आपके पैसे वापस आपके एकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें: FCI आगार का मैनेजर और सहायक 1 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

पीड़ित राजेन्द्र ने उस व्यक्ति पर भरोसा कर लिया. उसके बाद ठग की ओर से भेजे गए मैसेज के रिप्लाई में आए हुए ओटीपी को उन्होंने उसे बता दिया. इसी तरह कुल तीन बार पीड़ित ने ठग को अपने फोन पर आए ओटीपी की जानकारी दी, जिससे पीड़ित के खाते से कुल 23 हजार 400 रुपए कट गए. बाद में धोखाधड़ी का एहसास होने पर पीड़ित ने इसकी शिकायत अलवर गेट थाने में दर्ज करवा दी है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

अजमेर. अलवर गेट थाना क्षेत्र अंतर्गत नाका मदार निवासी एक युवक को ठगों ने ऑनलाइन नौकरी का झांसा देकर अपना शिकार बना लिया. पीड़ित युवक ने मामले की शिकायत अलवर गेट थाने में दर्ज करवा दी है.

पीड़ित राजेंद्र कुमार ने बताया, बेरोजगार होने के नाते नौकरी की तलाश कर रहे थे. इसी दौरान ऑनलाइन जॉब के लिए एक सोशल साइट की वेबसाइट पर अपना रिज्यूम भेज दिया. किसी अज्ञात शख्स ने उन्हें वेबसाइट के नाम से लिंक भेजकर रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा. इसके बाद उसने 50 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस जमा करवाने पर उन्हें ICICI Bank में नौकरी दिलवाने का झांसा दिया.

नौकरी ढूंढ रहे युवक के साथ ठगी

राजेंद्र ने उस अज्ञात शख्स की ओर से भेजे गए लिंक पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन किया. तब ठग ने पीड़ित से 50 रुपए फीस डेबिट कार्ड के जरिए जमा करने के लिए कहा. इस पर राजेंद्र ने अपने एटीएम की डिटेल्स डालकर तीन बार ट्रांजेक्शन की कोशिश की, लेकिन तीनों बार यह कोशिश असफल हो गई.

यह भी पढ़ें: साइबर क्राइम: 71 साल के बुजुर्ग से 1 करोड़ 45 लाख रुपए की ठगी, 2 गिरफ्तार

जब पीड़ित ने अपना एकाउंट चेक किया तो उसके Account से करीब 3,400 रुपए कट चुके थे. उसने इसकी शिकायत ठग से की तो उसने कहा, यह सरवर डाउन की वजह से गड़बड़ी हुई है. मैं आपके पैसे आपके एकाउंट में वापस ट्रांसफर कर दूंगा. राजेंद्र उसकी बातों में आ गया और ठग ने पीड़ित को एक और लिंक यह कहकर भेजा कि इससे आपके खाते का वेरिफिकेशन हो जाएगा और आपके पैसे वापस आपके एकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें: FCI आगार का मैनेजर और सहायक 1 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

पीड़ित राजेन्द्र ने उस व्यक्ति पर भरोसा कर लिया. उसके बाद ठग की ओर से भेजे गए मैसेज के रिप्लाई में आए हुए ओटीपी को उन्होंने उसे बता दिया. इसी तरह कुल तीन बार पीड़ित ने ठग को अपने फोन पर आए ओटीपी की जानकारी दी, जिससे पीड़ित के खाते से कुल 23 हजार 400 रुपए कट गए. बाद में धोखाधड़ी का एहसास होने पर पीड़ित ने इसकी शिकायत अलवर गेट थाने में दर्ज करवा दी है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.