अजमेर. शहर में स्मार्ट सिटी के तहत एलिवेटेड का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत अजमेर के स्टेशन रोड, आगरा गेट और कचहरी रोड पर किए जा रहे कार्य के कारण लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. बता दें कि एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य कचहरी रोड के मुख्य मार्ग पर किया जा रहा है, जिसके कारण यातायात पुलिस ने एक बार फिर मार्ग में परिवर्तन किया है.
बता दें कि कचहरी रोड में हो रहे एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य के कारण कच्ची रोड पर चौपहिया वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है. वहीं, अब गांधी भवन से कैथल रोड के लिए इन सभी वाहनों को पूरी तरह बंद कर दिया गया है. इसके लिए अब वाहन चालकों को आगरा गेट होते हुए इन इलाकों में जाना पड़ेगा. एलिवेटेड रोड के कार्य होने के कारण कई स्थानों पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर यात्रियों को रोका और उनसे समझाइश भी की है.
पढ़ें- जयपुरः ट्रैफिक पुलिस की बड़ी कार्रवाई...स्पीड गवर्नर नहीं लगे होने पर 142 बसों के काटे चालान
नो पार्किंग चालान में भी हुए बदलाव
ट्रैफिक अधिकारी सुनीता गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 अक्टूबर से नो पार्किंग चालान को बढ़ाते हुए 300 रुपए की जगह 500 रुपए कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि नो पार्किंग में वाहन खड़े करने वाले मालिकों की जेब काट सकती है. ट्रैफिक अधिकारी ने बताया कि नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने वाले चालकों का 500 रुपए का चालान काटा जाएगा.